25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकता संशोधन कानून पर प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन आया सामने, कहा- हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है…

नागरिकता संशोधन कानून का देशभर में हो रहा है विरोध बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसके विरोध में आवाज उठाई है प्रियंका चोपड़ा ने छात्रों को लेकर किया ट्वीट

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka_chopra_.jpeg

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का देशभर में जगह-जगह विरोध हो रहा है। पिछले कई दिनों से देश के सबसे प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) में भी इस बिल का भारी विरोध देखा जा रहा था। छात्र कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद कई अलग-अलग जगह इस बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इसे लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी ट्वीट के जरिए छात्रों के लिए अपनी बात कही है।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने जामिया के छात्रों का ट्वीट किया था लाइक, अब उसपर सफाई देते हुए कहा- मुझसे गलती से हुआ...

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने ट्वीट करते हुए लिखा- "हर बच्चे के लिए शिक्षा हमारा सपना है। शिक्षा ही उन्हें स्वतंत्र रूप से विचार करने के काबिल बनाती है। हमने उन्हें आवाज उठाने के लिए बड़ा किया है। एक स्वतंत्र लोकतंत्र में, शांति से आवाज उठाना और उसका हिंसा से मिलना गलत है। हर आवाज गिनी जाती है और हर आवाज भारत के बदलाव के लिए कार्य करेगी।"

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के ट्वीट के अलावा स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, पुल्कित सम्राट, सयानी गुप्ता, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अनुभव सिन्हासमेत कई स्टार्स अपनी बात सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए रख चुके हैं। आपको बता दें इस बिल को लेकर अब मुबंई में विरोध प्रदर्शन होने वाला है। मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शाम 4 से 7 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में बॉलीवुड हस्तियों के भी जुड़ने की उम्मीद है। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी हाल ही में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था।