29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर प्रभास-दीपिका ने किया ‘प्रोजेक्ट के’ की रिलीज डेट का खुलासा, कहा ‘दुनिया इंतजार कर रही है’

Project K: सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने महाशिवरात्रि के दिन अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए कहा कि 'दुनिया इंतजार कर रही है'।

2 min read
Google source verification
project_k.jpg

Projeck K

Project K New Poster: बाहुबली फेम एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड मूवी 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट ने आज 18 तारीख यानी की महाशिवरात्रि के खास मौके पर बताई फिल्म की रिलीज डेट। निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। पठान के बाद अब दीपिका पादुकोण फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगी। यह प्रभास के साथ दीपिका की पहली फिल्म होगी। इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण के अलावा अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर फिल्ममेकर्स ने (प्रोजेक्ट के) का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी है। यह खबर प्रभास और दीपिका के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। चलिए जानते है कि आखिर बहुप्रतीक्षित फिल्म (Project K) सिनेमाघरों में कौन सी तारीख को दस्तक देगी। फैंस भी प्रभास और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं।


बस कुछ ही घंटो पहले 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone), साउथ सिनेमा सुपरस्टार 'प्रभास' (Prabha) और 'अमिताभ बच्चन' (Amitabh Bachchan) ने अपनी एक्शन और साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज डेट का एलान एक साथ किया। दोनों की स्टार्स ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर फिल्म प्रोजेक्ट के का पोस्टर पोस्ट किया इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया।

यब भी पढ़ें : पठान के बाद शहजादा, फ्री टिकट पर खेल गए कार्तिक आर्यन, फिल्म ने कमाए इतने करोड़

इस पोस्टर में एक बड़ा सा हाथ नजर आ रहा है, जिसकी तरफ तीन बंदूकधारी लोग बंदूक ताने खड़े हैं। इसके साथ ही पोस्टर पर रिलीज डेट लिखी है, जिसके मुताबिक 'पोजेक्ट के' अगले साल यानी 12 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है।


(Deepika Padukone) दीपिका ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रोजेक्ट के 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हैप्पी महाशिवरात्रि।' इस साइंस फिक्शन फिल्म से दीपिका पादुकोण साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। (Project K New Poster on Mahashivratri) फिल्म में उनके साथ 'बाहुबली' प्रभास और महनायक अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। बता दें, 'प्रोजेक्ट के' एक तेलुगू साइंस फिक्शन फिल्म है। 'नाग अश्विन' (Nag Ashwin) द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शिव सत्य है, शिव अनंत है सपना चौधरी ने 'महाशिवरात्रि' पर हरिद्वार में लगाई डुबकी, कहा 'ऊं नम: शिवाय'


Story Loader