10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Kriti Pulkit Wedding: सलमान खान की बहन से तलाक के बाद दोबारा दुल्हा बनेंगे पुलकित सम्राट, इस दिन कृति संग लेंगे 7 फेरे

Kriti Pulkit Wedding: एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) शादी की तैयारी में हैं। दोनों एक साथ जल्द सात फेरे लेने वाले हैं। दोनों की शादी का कार्ड (Wedding Card) भी अब लीक हो गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 06, 2024

kriti_pulkit_wedding_card_leak.jpg

पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा वेडिंग

Kriti Pulkit Wedding: 'फुकरे' (Fukrey) एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर लंबे वक्त से एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) को डेट कर रहे हैं। दोनों के बीच प्यार भरा रिश्ता हैं और अब दोनों ने इस नया नाम देने का फैसला कर लिया है। हाल में ही दोनों की शादी का कार्ड (Wedding Card) लीक हो गया है, जिसकी झलक देखते ही फैंस को पता चल गया है कि दोनों शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शादी का कार्ड वायरल हो रहा है और ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


सामने आया कार्ड एनिमेशन बेस्ड है, जिसमें एक लड़का गिटार लेकर बालकनी में बैठा है। साथ ही एक लड़की भी बैठी है। दोनों साथ मिलकर समुद्र को निहार रहे हैं। दोनों के साथ ही इसमें दो कुत्ते भी नजर आ रहे हैं। इस पर एक कैप्शन भी लिखा है, 'अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है। प्यार, पुलकित और कृति'। इस वायरल कार्ड को देखने के बाद फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'अब और इंतजार नहीं हो रहा।' वहीं एक ने लिखा, 'बधाई इनको, ये कार्ड कितना खूबसूरत है।' पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 13 मार्च 2024 को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें: सोनम बाजवा की इन 5 तस्वीरों ने ढाया कहर, फैंस बोले- 'कराया इंस्टाग्राम हैंग'


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें

बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं। कथित तौर पर अब दोनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं। जानकारी तो यह भी है कि जोड़े की सगाई हो गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हाल ही में उनकी एक अंतरंग रोका सेरेमनी हुई थी। वहीं अब वेडिंग कार्ड की तस्वीरों को देख फैंस काफी खुश हैं।