26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलवामा हमले पर जावेद अख्तर ने पाक पीएम को उन्हीं की भाषा में दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी सरकार ने एक बयान में कहा, 'अगर इस हमले में उनका कोई हाथ है तो सबूत दिखाएं।

2 min read
Google source verification
Javed akhtar Imran khan

Javed akhtar Imran khan

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए। गौरतलब है कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जिस संगठन ने ली है, उसे पाकिस्तान की सरपरस्ती हासिल है। बॉलीवुड में भी इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है। बालीवुड स्टार्स शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। साथ ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिय गया है। इस बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का एक बयान आया है। इसके बाद जावेद अख्तर ने उनके बयान पर करारा जवाब दिया है।

यह कहा पाक पीएम इमरान खान ने:
पुलवामा हमले पर पाकिस्तानी सरकार ने एक बयान में कहा, 'अगर इस हमले में उनका कोई हाथ है तो सबूत दिखाएं। हम दोषियों को कड़ी सजा देंगे' पाकिस्तान की सरकार के इस बयान के बाद कई लोगों ने खरी-खोटी सुनाई थी और अब हाल ही में इस पर जावेद अख्तर ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है।

जावेद ने दिया यह करारा जवाब:
इमरान खान के बयान के बाद जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा,'इमरान खान ने नो बॉल फेंकी हैं। वह हर बार यही पूछते हैं कि आपको कैसे पता कि ये हमने किया है। जब मुंबई में आंतकी हमला हुआ था तो एक पाकिस्तानी टीवी एंकर ने मुझसे पूछा कि आप कैसे कह सकते हैं कि यह हमला पाकिस्तान ने कराया है जबकि इस तरह के हमले कोई भी देश करा सकता है, इस पर मैंने उनसे कहा कि ठीक है मैं आपको तीन च्वाइस दे रहा हूं इनमें से आप किसी एक को चुनिए। पहला- ब्राजील, दूसरा- स्वीडन और तीसरा- पाकिस्तान।' जावेद अख्तर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।