बॉलीवुड

पुनीत पाठक की शादी में जमकर नाची Bharti Singh, ट्रोलर्स बोले- पता नहीं कौन सा नशा करती है

भारती सिंह ने पुनीत पाठक की शादी में जमकर किया डांस यूजर्स ने डांस देखने के बाद साधा निशाना ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया फंस चुके हैं

2 min read
Dec 13, 2020
Bharti Singh in Punit Pathak wedding

नई दिल्ली | डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कोरियोग्राफर, डांसर और एक्टर पुनीत पाठक (Punit Pathak) ने 11 दिसंबर को अपनी मंगेतर निधि मूनी सिंह से शादी रचा ली है। पुनीत की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पुनीत की शादी में उनके अच्छी दोस्त और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) के साथ पहुंची थी। वैसे तो भारती पुनीत की शादी के हर फंक्शन में दिखाई दी। अब उनके इसी फंक्शन से कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें वो खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। भारती और हर्ष जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसपर वो एक बार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया कुछ दिनों पहले ही ड्रग केस में फंसे थे। एनसीबी ने उनके घर पर छापा मारा था और गांजा बरामद किया था। भारती और हर्ष को जेल में भी रहना पड़ा था। अब भले ही भारती जमानत पर बाहर आ चुकी हैं लेकिन यूजर्स उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। भारती पुनीत की मेहंदी सेरेमनी में जमकर नाची और उन्हें खुद भी ये वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में हर्ष भी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पुनीत की शादी के इस वीडियो में ढोल वाला हर्ष को अपने ढोल पर बिठाकर बजाता है। हर्ष भी इस दौरान खूब मस्ती में दिखाई दिए।

ये वीडियो देखने के बाद ट्रोलर्स ने ये कहना शुरू कर दिया कि भारती और हर्ष जरूर गांजा फूंक कर आए होंगे। बता दें कि भारती और हर्ष ने एनसीबी के सामने खुद भी इस बात को माना था कि गांजे का सेवन करते हैं। जिसके बाद फैंस से लेकर कई सेलेब्स हैरान रह गए थे। राजू श्रीवास्तव, जॉनी लीवर जैसे कॉमेडी स्टार्स ने इस पर तीखी टिप्पणी की थी।

Published on:
13 Dec 2020 02:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर