15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake News-पंजाब खेल मंत्री ने अभिनेत्री Mumtaz को श्रद्धांजिल देते हुए लिखा भावुक संदेश, वायरल हुआ ट्वीट

Fake News- पंजाब खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी ( Punjab Sports Minister Rana Gurmit Singh Sodhi ) ने मुमताज ( Mumtaz Death ) के निधन पर किया ट्वीट श्रद्धाजंलि देते हुए किया ट्वीट हुआ वायरल ( Tweet Viral )

2 min read
Google source verification
punjab sports minister tweet on mumtaz death

punjab sports minister tweet on mumtaz death

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड पहले ही अपने दो चमकते सितारों ऋषि कपूर ( Rishi Kapoor ) और इरफान खान ( Irrfan Khan ) को खो चुका है। ऐसे में खबर आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ( Mumtaz Death ) का देहांत हो गया है। सोशल मीडिया पर आग की तरह खबर ( Viral News ) फैलने लगी। खबर को पढ़ते ही लोगों के होश उड़े गए क्योंकि पहले ही दो अभिनेताओं के देहांत से पूरा देश ठीक तरह से उभर नहीं पाया है। ऐसे में मुमताज की मौत की खबर से सबको जोरदार झटका लगा है। सोशल मीडिया पर उनके करीबी और चाहने वाले उनको श्रद्धांजलि देने लगे। लेकिन जांच के बाद पता चला यह खबर पूरी तरह से झूठी है। यह एक अफवाह ( Mumtaz Fake Death News ) साबित हुई। चलिए जानते हैं आखिर कैसे और किसने फैलाई यह खबर।

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि सोशल मीडिया पर पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी ( Punjab Sports Minister Rana Gurmit Singh Sodhi ) ने मुमताज के लिए एक श्रद्धांजलि भरा ट्वीट ( Sports Minister paid a tweet for Mumtaz) लिखा। जिसमें उन्होंने लिखते हुए कहा कि-'मुमताज जी नहीं रहीं। यह खबर मेरे लिए एक बहुत बड़ा झटका है। कुछ महीने पहले उनसे लंदन में मुलाकात हुई थी। आप चलीं गई लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।' उनका यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद यह अफवाह तेजी से उड़ने लगी। इस बीच नवभारत टाइम्स डॉट कॉम ने उनके परिवार के करीबी से बात की।

जिसमें उन्होंने अपने इस बात का पूरी तरह से खड़न किया। इस बीच डायरेक्टर मिलाप मिलन झावेरी ( Director Milap Zaveri ) ने भी ट्वीट किया कर लोगों को बताया कि मुमताज ( Mumtaz Is Fine ) एक दम सही सलामत हैं। वह बिल्कुल ठीक और स्वास्थ्य हैं। मुमताज के ठीक होने की खबर के बाद तुरंत उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट ( Deleted Tweet ) कर दिया। वैसे बता दें ऐसा पहली बार नहीं है। जब मुमताज के निधन को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ी हों। इससे पहले भी कई बार उनके देहांत की झूठी खबरें सामने आ चुकी हैं।