18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाबी फिल्म अभिनेता मेहर मित्तल नहीं रहे

मशहूर पंजाबी हास्य अभिनेता मेहर मित्तल का शनिवार को निधन हो गया...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 23, 2016

Mehar Mittal

Mehar Mittal

चंडीगढ़। मशहूर पंजाबी हास्य अभिनेता मेहर मित्तल का शनिवार को निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि माउंटआबू स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिसर अस्पताल में मित्तल का निधन हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। एक समय में उन्होंने विभिन्न पंजाबी फिल्मों में काम किया।

मित्तल का 81 वर्ष पूरे होने से दो दिन पहले निधन हो गया। उनका जन्म 24 अक्टूबर, 1935 को दक्षिण पश्चिम पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव में हुआ था।

उल्लेखनीय है कि 100 से अधिक पंजाबी फिल्मों में हास्य किरदार निभा चुके मित्तल की जोड़ी अभिनेता वरिंदर के साथ काफी पसंद की गई थी। अभिनेता बनने से पहले मित्तल ने शिक्षण और वकालत में भी हाथ आजमाने की कोशिश की थी।

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने मेहर मित्तल के निधन पर शोक जताते हुए इसे पंजाबी मनोरंजन जगत का बड़ा नुकसान करार दिया। अमरिंदर ने कहा,'पंजाबी फिल्म उद्योग में मित्तल ने काफी योगदान दिया था।'

ये भी पढ़ें

image