
Pushpa 2 Box Office Collection: साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है कमाई के मामले में। इसने चौथे दिन भारतीय बाजार में 529 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पुष्पा 2 द रूल ने अपने पहले दिन 164.25 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 93.8करोड़ रूपये की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन 119.25 करोड़, चौथे दिन रविवार को तेलुगु में 44 करोड़ रुपये, हिंदी में 85 करोड़ रुपये, तमिल में 9.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1.1करोड़ रुपये और मलयालम में 1.9करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस तरह यह फिल्म 529 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। उम्मीद की जा रही है यह फिल्म सोमवार तक 600 करोड़ की कमाई कर लेगी।
पुष्पा 2 अल्लू अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ओपनिंग फिल्म बन गई है। पुष्पा 2 ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने सिर्फ 5 दिन में ही बजट निकाल लिया है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने चौथे दिन 800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी लेकर आई है। ‘पुष्पा 2' को दर्शकों और समीक्षकों से भी तारीफ मिली है। यह अपने पहले 3 दिनों में सर्वोच्च स्कोरर बनकर उभरी है। इसने पहले दिन(हिंदी) अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की थी।
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 द रूल की स्पेशल स्क्रींनिग 04 दिसंबर को हुई थी। स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
Updated on:
09 Dec 2024 10:49 am
Published on:
09 Dec 2024 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
