6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

42 की Nimrat Kaur को मिला नया साथी, दिखाई पहली झलक, अक्षय-अभिषेक बच्चन साथ किया है काम

Nimrat Kaur: एक्ट्रेस निमरत कौर को नया साथी मिल गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर उसकी एक फोटो शेयर कर फैंस से उन्हें मिलवाया है।

2 min read
Google source verification
Nimrat Kaur shares new companion photo Amid linkup rumours with Abhishek Bachchan

Nimrat Kaur: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर 42 साल की हैं और वो अभी भी सिंगल हैं। उन्होंने 2005 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘यहां’ के साथ की थी। वो अब तक कई हिट मूवीज में काम कर चुकी हैं। जैसे 'लंचबॉक्स', ‘एयरलिफ्ट’, ‘दसवीं’।

निमरत कौर की फिल्म

मशहूर एक्टर इरफान खान की फिल्म 'लंचबॉक्स' से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। उनके अभिनय को खूब सराहा जाता है। एक्ट्रेस ने अभिषेक बच्चन के साथ भी काम किया था।

यह भी पढ़ें: कैंसर से जंग लड़ रही Hina Khan हैं टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

फिल्म दसवीं में दोनों साथ दिखे थे, तभी से ऐसी खबरें आ रही थी कि दोनों साथ हैं या डेटिंग कर रहे हैं। मगर ये सारी बातें अफवाह निकलीं। ऐसा कुछ नहीं है।

निमरत कौर की लेटेस्ट पोस्ट

अब निमरत कौर की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने इस पोस्ट में अपने नए साथी से मिलवाया है। उसकी एक फोटो के साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा-'अपने चाय के साथी के साथ घर वापसी।'

यह भी पढ़ें: कैंसर ने Hina Khan का क्या कर दिया हाल, अस्पताल से आई तस्वीरें देख रोने लगे फैंस

वायरल हो रही इस फोटो में निमरत की बिल्ली को उनके सोफे पर बैठे नजर आ रही हैं। इससे पहले निमरत ने फूलों के खेत में पोज देते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। इसमें उन्होंने लिखा था- 'खिलखिलाते खेतों में खेलती हुई खातून क्या पांच लगातार बोल सकते हो मेरे यार!?'

यह भी पढ़ें: मलाइका पर शक करते थे अर्जुन कपूर? ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने लिखा- उन लोगों के साथ रहो जो…

अभिषेक बच्चन से लिंकअप क्या कहा था निमरत कौर ने?

निमरत कौर का नाम भले ही अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ता रहा हो, लेकिन कभी एक्ट्रेस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में अफवाहों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह चाहे कुछ भी करें, लोग हमेशा वही कहेंगे जो वे चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि चुगलियां लोग करते ही हैं, इसलिए वह इसके बजाय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हैं।