
race 3
बॅालीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया है। सिनेमाघरों में जमकर भीड़ उमड़ रही है। लोगों ने कल से ही एडवांस बुकिंग करा ली थी। सुबह फिल्म का पहला शो देखने को मिला। और ट्वीट्स के जरिए हर शख्स फिल्म को लेकर लगातार अपने रिव्यू दे रहा है। लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्म के बार में ट्वीट कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन।
बता दें लगभग सभी थिएटर्स में ‘रेस 3’ का रिएक्शन अच्छा आ रहा है। लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं।
भाईजान की फिल्म को सभी काफी पसंद कर रहे हैं। डायलॅाग से लेकर एक्शन सीन तक सभी लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। अगर कलाकारों की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि रेमो ने सभी को बेहतरीन इन्ट्रोडक्शन सीन्स दिए हैं, जो लोगों को खूब भा रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘रेस 3’ के साथ बॉबी देओल सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में बॉबी ने अपने लुक्स से सभी को प्रभावित किया था और फिल्म में भी उनका किरदार काफी धांसू है। ‘रेस 3’ की रिलीज से पहले माना जा रहा था कि बॉबी देओल बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी करने में कामयाब रहेंगे और फैंस रिएक्शन्स से ऐसा नजर भी आ रहा है।
गौरतलब है कि सलमान और जैकलीन के साथ अनिल कपूर, बॅाबी देओल, डेजी शाह जैसे स्टार्स मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे। बता दें इस निर्देशक रेमो डिसूजा की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, अबू धाबी, बैंकॅाक जैसी अलग-अलग जगह पर हुई है।
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
इस फिल्म के साथ ही सलमान की आगामी फिल्मों 'दबंग 3' और 'भारत' की तैयारियां भी जोरों से चल रही हैं। 'दबंग 3' में सलमान के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आएंगी।
Published on:
15 Jun 2018 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
