
shaqib saleem
'रेस 3' के एक्टर साकिब सलीम रविवार को एक स्टंट सीन के दौरान फिल्म के सेट पर घायल हो गए हैं। महबूब स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग चल रही थी और तभी यह एक्सिडेंट हुआ। साकिब सलमान खान के साथ एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे, तभी उनका स्टंट गलत हो गया और उन्हें चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साकिब का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है। सलमान ने तुरंत अपने डॉक्टर को सेट पर बुलाया। साकिब के हाथ में दो टांके लगे हैं।
बताया जाता है कि इसके बाद काफी देर तक शूटिंग रुकी रही। जब दोबारा शूटिंग शुरू हुई, तो इस बात का खास खयाल रखा गया कि किसी को कोई चोट नहीं आए, ताकि शूटिंग में कोई रुकावट न आ सके। शाकिब कुछ दिन आराम करने के बाद दोबारा टीम को जॉइन करेंगे।
बहरहाल, कोई शक नहीं कि रेस 3 में दर्शकों को कुछ तगड़े एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। कुछ दिनों के बाद.. फिल्म की बाकी पूरी शूटिंग इंटरनेश्नल लोकेशन पर होने वाली है।
कैसी होगी रेस 3
सलमान खान ने कहा, मुझे रेस और रेस 2 में काफी बातें पसंद नहीं आई थीं... जैसे कि पैसों का लेना देना.. वो जो हर किरदार में एक ग्रे शेड था। एक्सपोज काफी ज्यादा था। तो वो सब मैं रेस 3 में नहीं रखना चाहता था। हां, यहां एक्शन होगा, गाडिय़ां होंगी.. लेकिन एडल्ट फिल्म नहीं होगी। यह फैमिली फिल्म होगी।
गौरतलब है कि फिल्म में सलमान पहली बार विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। असल में इससे पहले सलमान ने साफ-साफ कहा था कि वो पर्दे पर कभी निगेटिव किरदार नहीं निभाएंगे, लेकिन रेस 3 का किरदार उन्हें निगेटिव होने के बावजूद काफी पॉजिटिव लगा और वो इसे मना नहीं कर पाए। आमिर ने भी धूम-३ में निगेटिव किरदार निभाया था, लेकिन पूरी फिल्म में ऐसा कहीं नहीं लगा कि वो फिल्म में खलनायक हैं। इस फिल्म में भी सलमान के किरदार में कुछ ऐसा ही नजर आएगा, लेकिन दोनों किरदार में जरा भी समानता नहीं है। सच में कहें, तो सलमान का किरदार ही रेस ३ की यूएसपी है।
Published on:
27 Nov 2017 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
