5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार 2 फिल्में रिलीज होने से फूले नहीं समा रहीं राधिका मदान, कुछ इस तरह जताई खुशी…

अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में जाने पर उत्साहित हैं। 'मर्द को दर्द नहीं होता' को टीआईएफएफ 2018 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 11, 2018

radhika madan

अभिनेत्री राधिका मदान अपनी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (टीआईएफएफ) में जाने पर उत्साहित हैं। 'मर्द को दर्द नहीं होता' को टीआईएफएफ 2018 में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है।

radhika madan

राधिका ने मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा, 'एक नवोदित अभिनेत्री के तौर पर मैं टोरंटो में ऐसे प्रतिष्ठित फिल्मोत्सव में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म के वैश्विक प्रसारण और उन दर्शकों से प्रतिक्रिया मिलने का अनुभव बहुत शानदार होगा।'

radhika madan

विशाल भारद्वाज की 'पटाखा' से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहीं राधिका ने कहा, यह मेरे कॅरियर का बहुत मजेदार समय है, जब मेरी दो फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। यह सपने जैसा है।

radhika madan

'मर्द को दर्द नहीं होता' एक ऐसे आदमी की कहानी है जिसे दर्द नहीं होता। 'आरएसवीपी फिल्म्स' की फिल्म का निर्देशन वसन वाला ने किया है। फिल्म की स्क्रीनिंग टीआईएफएफ में अगले सप्ताह की जाएगी।

radhika madan

फिल्म में अभिमन्यु दासानी भी हैं। अभिमन्यु 'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री के बेटे हैं।