
इस बड़ी मुसीबत के कारण बदलनी पड़ रही है 'मुन्ना भाई' के सीक्वल की कहानी, नई स्क्रिप्ट की तलाश करे रहे राजकुमार हिरानी
'प्रस्थानम' ( prasthanam ) के बाद अब बॅालीवुड के बाबा संजय दत्त ( sanjay dutt ) एक बार फिर 'मुन्ना भाई' ( munna bhai ) के किरदार में लौट रहे हैं। मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ( rajkumar hirani ) की सुपहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एम बी बी एस' ( munna bhai mbbs ) के नए सीक्वल की तैयारी जोरों- शोरों से चल रही है।
पहले इस फिल्म के सीक्वल का नाम 'मुन्ना भाई चले अमरीका' रखा गया था, जिसमें मुन्ना भाई यूएस के प्रेसिडेंट बराक ओबामा से मिलने जाते हैं। लेकिन अब ओबामा प्रेसिडेंट नहीं रहे, इसी के चलते फिल्म के स्क्रिप्ट में बदलाव किए जा रहे हैं।
इन दिनों राजकुमार नई स्क्रिप्ट की तलाश में हैं। खुद संजय चाहते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शूरू की जाए।
गौरतलब है कि संजय पिछले साल 'कलंक', 'साहेब बीवी और गेंगस्टर' जैसी कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन इन में से कोई भी मूवी बॅाक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब स्टार की सारी उम्मीदें फिल्म मुन्ना भाई के सीक्वल से जुड़ी हैं।
Published on:
08 Oct 2019 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
