बॉलीवुड

सिर्फ 2 मिनट 45 सेकंड में राजकुमार राव ने लूटी महफिल, ‘मालिक’ के ट्रेलर में ताबड़तोड़ गोलियां चलते दिखे एक्टर

Malik Trailer Release: राजकुमार राव स्टारर 'मालिक' का धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

2 min read
Jul 01, 2025
'मालिक' फिल्म का पोस्टर (फोटो सोर्स: राजकुमार राव इंस्टाग्राम)

Rajkumar Rao Upcoming Movie: राजकुमार राव की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वह पहली बार गैंगस्टर का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव को गोलियां चलाते और धाकड़ डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर की लंबाई करीब 2 मिनट 45 सेकंड है, जिसमें वह फायर मोड में नजर आ रहे हैं।

फिल्म की कहानी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की पृष्ठभूमि पर बनी है और इसमें साल 1988 का समय दिखाया गया है। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में एक्शन और इमोशन दोनों का अच्छा मेल होगा।

ट्रेलर की शुरुआत में पुलिस की भारी फोर्स दिखती है और बैकग्राउंड से वॉयस-ओवर सुनाई देता है, ''एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।''

बंदूक से गोलियों की बौछार

इसके बाद स्क्रीन पर राजकुमार राव नजर आते हैं। वह कंधे पर बंदूक लेकर ताव में चलते हुए दिखते हैं। ट्रेलर में राजकुमार राव खूनखराबा करते हुए दिख रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी गैंगस्टर बनता है और फिर राजनीति में उतरकर विधायक का पद भी हासिल कर लेता है। फिल्म में देखना यह होगा कि वह अपने 'मालिक' के सफर को कैसे आगे लेकर जाता है।

ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नजर आई हैं, जो राजकुमार राव की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला और अंशुमान पुश्कर भी अहम रोल में हैं।

फिल्म की रिलीज डेट जानें

ट्रेलर में हुमा कुरैशी के गाने 'दिल थाम के' की भी झलक देखने को मिली है। 'मालिक' के निर्देशक पुलकित हैं। फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने खूंखार गैंगस्टर के किरदार को दमदार बनाने के लिए एके-47 चलाने की ट्रेनिंग ली थी।

प्रोड्यूसर जय शेवक्रमणी ने बताया था कि ट्रेनिंग के दौरान कई बार ऐसा होता था कि गन चलाते वक्त राजकुमार के कंधों पर जोरदार झटका लगता था, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और तब तक मेहनत करते रहे, जब तक सीन पूरा नहीं हो गया।

Also Read
View All

अगली खबर