
कांग्रेस नेता मिलिंद देवडा
कांग्रेस ने मुंबई नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को बधाई दी और पार्टी की हार के लिए भाजपा -शिवसेना के बीच गुप्त गठबंधन को बेनकाब करने में नाकामी और अंदरुनी कलह को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस नेता मिलिंद देवडा ने ट्विट करके कहा कि बीएमसी पर जीत के लिए शिवसेना -भाजपा को बधाई। उम्मीद है कि अगले पांच वर्ष पिछले दो दशकों के मुकाबले बेहतर होंगे।
इन चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए अंदरूनी कलह को काबू करने में तथा शिवसेना -भाजपा के बीच पर्दे के पीछे हुए गठबंधन को बेनकाब करने में पार्टी की नाकामी को जिम्मेदार ठहराते हुए देवडा ने कहा कि हार दुखद है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदरुनी झगडों को रोकने में ,स्थानीय मुद्दों को उठाने में और शिवसेना -भाजपा के गुप्त गठबंधन को बेनकाब करने में तथा मुंबई वालों को बदलाव के लिए वोट करने के वास्ते तैयार करने में नाकाम रही।
बीएमसी चुनावों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मुंबईकार सडकों पर गड्ढों ,बाढ और मलेरिया के साथ रहने में संतुष्ट हैं। देवडा ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने कांग्रेस नेताओं को एकजुट करने की पूरी कोशिश की लेकिन हम अच्छा करने में विफल रहे और इसकी जवाबदेही हम सबकी है।
बीएमसी के चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को सबसे खराब करार देते हुए उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अच्छा किया। यह हमारा अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा।
Published on:
23 Feb 2017 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराज्य
ट्रेंडिंग
