
इस बड़ी वजह के कारण अपने पिता की मौत के अगले दिन काम पर गए थे मशहूर स्टार राजकुमार राव
बॅालीवुड अभिनेता राजकुमार राव ( rajkummar rao ) जल्द ही फिल्म 'मेड इन चाइना' ( made in china ) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मौनी राय ( mouni roy ) लीड किरदार अदा कर रही हैं। इन दिनों स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच हाल में एक्टर ने अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र किया और बताया कि बचपन में उनके स्कूल की फीस उनके टीचर्स भरा करते थे।
जेब से 7000 रूपये निकालना बड़ी बात थी
राजकुमार ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, 'वो दिन मेरी जिंदगी के सबसे कठिन दिन थे। मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से आता हूं। एक वक्त ऐसा भी आया था जब मेरे पास स्कूल की फीस भरने के पैसे नहीं थे और दो साल तक मेरे टीचर्स ने मेरे स्कूल की फीस भरी थी। जब मैं मुंबई आया, हम एक छोटे से घर में रहते थे। उस वक्त 7000 रूपये भी जेब से निकाल पाना मेरे लिए बड़ी बात थी। यहां ठीक जिंदगी बिताने के लिए भी जेब में हर महीने 15-20000 रूपये होना जरूरी था। कई बार मेरे अकाउंट में मात्र 18 रूपये भी बचे हैं।'
ऑडिशन के लिए तैयार होना भी नहीं आता था
स्टार ने आगे बताया,' मेरा एक दोस्त है विनोद, वह भी एक्टर है और इसी सिलसिले में हम ऑडिशन्स देने बाइक पर जाते थे। मुझे तो खुद को प्रजेंट करना भी नहीं आता था, न मुझे यह पता था कि कैसे कपड़े पहनने चाहिए। जब प्रदूषण की वजह से हमारे चेहरे पर धूल जम जाती थी तो हम गुलाब के पानी से एक दूसरे का चेहरा साफ करते थे।'
मेरे माता- पिता को मुझपर गर्व है
बता दें राजकुमार के पिता का पिछले महीने ही देहांत हुआ है। स्टार ने बताया कि उनके माता- पिता उनके एक्टर बनने से बेहद खुश थे। राजकुमार ने कहा, 'जब मेरे पिता का देहांत हुआ उस वक्त मैंने काम से सिर्फ 1 दिन की छुट्टी ली क्योंकि मेरे माता- पिता को मुझपर बहुत गर्व था कि मैंने अपने सपने पूरे किए। मैं एक्टर बना। वो मुझसे सिर्फ इतना चाहते हैं कि मैं अपने काम के प्रति इंसाफ करूं। इसी से उन्हें खुशी मिलेगी।'
Published on:
22 Oct 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
