
Bollywood Actor Rajpal Yadav: बॉलीवुड में अपनी कॉमिक टाइमिंग और अनूठे रोल से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले राजपाल यादव का जीवन पर्दे के पीछे कई कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा है। राजपाल के जीवन में एक ऐसा दौर भी आया जब 20 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली पत्नी को खो दिया। पत्नी के निधन के बाद उनकी छोटी बेटी की जिम्मेदारी उनपर ही आ गई थी।
राजपाल यादव का शुरुआती जीवन कठिनाइयों से भरा था। फिल्मों में नाम कमाने से पहले वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम किया करते थे। दिन-रात मेहनत करके उन्होंने अपने परिवार का भरण-पोषण किया। लेकिन किस्मत ने तब बड़ा झटका दिया जब उनकी पहली पत्नी बेटी को जन्म देने के दौरान दुनिया से विदा हो गईं।
पत्नी के निधन के बाद राजपाल के सामने नवजात बेटी के परवरिश का सबसे बड़ा चैलेंज था। इस टफ टाइम में उनकी फैमिली ने बेटी की देखभाल में अहम भूमिका निभाई और मां की कमी का एहसास नहीं होने दिया।
राजपाल यादव ने करियर में आगे बढ़ने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स को काफी इम्प्रूव किया। लेकिन बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए उन्हें 13 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा। अंततः राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'जंगल' में नेगेटिव किरदार निभाकर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई।
राजपाल यादव को 'हंगामा', 'भूल भुलैया', 'मालामाल वीकली', 'ढोल', 'चुपचुप के', 'भागम भाग', 'खट्टा मीठा', और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में उनके शानदार एक्टिंग के लिए तारीफ मिली। 'भूल भुलैया' में छोटा पंडित का किरदार उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
साल 2003 में राजपाल यादव ने राधा से शादी की। राजपाल का मानना है कि राधा उनके लिए लकी साबित हुईं। राधा ने न सिर्फ उनकी बेटी को सगी मां की तरह पाला, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में भी राजपाल के साथ साए की तरह खड़ी रहीं।
Published on:
16 Mar 2025 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
