8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेल में ऐसे वक्त बिता रहे हैं राजपाल यादव, बन गए कैदियों के हीरो…

चैक बाउंस के मामले में सजा काट रहे राजपाल इन दिनों कैदियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
rajpal yadav

rajpal yadav

फेमस एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव इन दिनों फिल्मों से दूर तिहाड़ जेल में वक्त बिता रहे हैं। चैक बाउंस के मामले में सजा काट रहे राजपाल इन दिनों कैदियों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक हाल ही में राजपाल यादव ने जेल के मंच से कवि सम्मेलन के कार्यक्रम में कॉमेडी एक्ट किया।

कैदी खुश
इस बारे में बात करते हुए जेल के एक अधिकारी ने बताया, ' राजपाल यादव के ‘कॉमेडी शो’ ने सबको लोटपोट कर दिया। स्टेज पर अन्य कवि भी थे मगर राजपाल यादव के शो ने सबको खूब हंसाया। हर कोई अवाक हो उठा जा राजपाल जैसी मशहूर शख्सियत को स्टेज पर देखा।' जेल अधिकारी के मुताबिक जेल में लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का कोई चेहरा नहीं आया। उन्होंने कहा, 'तिहाड़ जेल में बड़े राजनेता, क्रिकेटर, गैंगस्टर और आतंकवादी थे मगर दशकों में ऐसा पहली बार है जब जेल में कोई मशहूर अभिनेता कैदी बनकर आया हो। वह सभी से अच्छा बर्ताव कर रहे हैं। मंच पर किसी मशहूर अभिनेता को देखकर कैदी खूब उत्साहित थे।' अधिकारी ने बताया, 'यादव अभी जेल नंबर सात में हैं। उन्होंने अपने शो में खूब अच्छी कॉमेडी की।'

जल्द करेंगे प्ले
जेल से जुड़े एक सीनियर अधिकारी कहा कहना है कि, 'एक्टर अक्सर कैदियों से बात करते हुए देखे जाते हैं और क्रिसमस पर एक प्ले की तैयारी कर रहे हैं। कैदियों ने ही उनसे इस प्ले को डायरेक्ट करने को कहा। यह क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा।'

इस मामले में काट रहे हैं जेल
200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके 47 साल के राजपाल यादव को एक दिसंबर को कोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई है। उनकी कंपनी ने एक फिल्म बनाने के लिए पांच करोड़ रुपए का लोन लिया था जिसे वे चुकाने में असमर्थ रहे। इस पर न्यायमूर्ति राजीव सहाय ने आदेश दिया कि यादव को हिरासत में ले लिया जाए और तिहाड़ जेल भेज दिया जाए। दिल्ली की एक कंपनी ‘मुरली प्रोजेक्ट्स’ ने अभिनेता की कंपनी ‘श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट’ पर पांच करोड़ रुपए का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था। राजपाल ने साल 2010 में फिल्म ‘अता पता लापता’ में निर्देशक के तौर पर पदार्पण करने के लिए यह कर्ज लिया था।