2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनी के बाद उनके बेटे राजवीर से टक्कर लेंगे अक्षय, फिर देखने को मिलेगी गदर 2- OMG 2 जैसी भिड़ंत!

Rajveer Deol Film Dono Akshay Kumar movie The Great Indian Rescue: सनी देओल के बेटे की फिल्म अक्षय के साथ रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Askhay Rajveer

अक्षय कुमार (बांयें), दांये में सनी देओल और राजवीर।

Rajveer Deol Film Dono Akshay Kumar movie The Great Indian Rescue Clash: 11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला। एक साथ सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'OMG 2' रिलीज हुईं, जिसकी खूब चर्चा है। इस भारी-भरकम क्लैश के बाद एक और बॉक्स ऑफिस क्लैश होने जा रहा है, जिसमें इस बार अक्षय के सामने सनी देओल के बेटे राजवीर होंगे।

5 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं दोनों की फिल्में
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लो की डेब्यू फिल्म 'दोनों' 5 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। राजवीर देओल और पलोमा की डेब्‍यू फिल्‍म 'दोनों' को अवनीश बड़जात्या ने बनाया है। अवनीश सूरज बड़जात्‍या के बेटे हैं। उनकी ये बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू फिल्म है।

5 अक्टूबर को ही अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' के साथ आ रहे हैं। ये फिल्म जसवंत सिंह गिल के जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिन्होंने भारत के पहले कोयला खदान बचाव मिशन का नेतृत्व किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। ऐसे में 5 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर फिर से क्लैश देखने के लिए मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 'गदर 2' ने आज की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी, सनी ने भी नहीं सोचा होगा 9वें दिन ऐसा तगड़ा कलेक्शन