
राखी सावंत और आलिया भट्ट
Rakhi Sawant Biopic Alia Bhatt: राखी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। लेकिन हाल ही में राखी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी बायोपिक के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। बीते दिन जब राखी सावंत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां वह मीडिया से बात करती नजर आईं।
इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी बायोपिक लॉन्च होने जा रही है।” इसके बाद एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि कौन उनका किरदार निभा रहा है? इस पर राखी ने जवाब देते हुए कहा, “मैं चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया भट्ट या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी।”
सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
राखी ने आगे कहा, “ये दोनों ही बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। मेरी एक्टिंग ये दोनों बहुत बढ़िया कर सकती हैं। मेरी बायोपिक में मेरे बचपन से लेकर अब तक की जर्नी को दिखाया जाएगा।” यह वीडियो सामने आते ही लोगों ने राखी सावंत का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है।
एक यूजर ने लिखा, “आलिया तेरी औकात के बाहर है, उसका नाम भी मत ले।” दूसरे यूजर ने लिखा,”इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई।” एक यूजर ने लिखा,“राखी कि बायोपिक तो हम जरूर देखेंगे।” एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फिर एक नया ड्रामा शुरू हो गया।”
Updated on:
25 Sept 2023 04:50 pm
Published on:
25 Sept 2023 04:49 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
