राखी और दीपक ने एक प्रेस कॉन्फेंस आयोजित किया था। इसमें दीपक ने न्यूड वेडिंग तक की बात कह डाली थी।
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों दीपक कलाल संग शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने शादी का ऐलान किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस खबर ने सनसनी मचा दी थी। लेकिन अब एक और चौंकाने वाली खरब सामने आ रही है। बात दें कि राखी ने दीपक से अपना रिश्ता तोड़ दिया। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में राखी ने दीपक पर इल्जाम लगा रही हैं।
वीडियो में राखी ने अपने रिश्ते पर उठाए सवाल:
राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में वह खुलेआम दीपक और अपने रिश्ते पर सवाल उठा रही हैं। इसके साथ ही कह रही हैं कि वह उन्हें ब्लॉक कर देंगी। वीडियो में राखी ने कहा - 'मुझे माफ करना दीपक, मेरा परिवार मुझसे बहुत नाराज है। जो भी हुआ उन्हें वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। 14-15 साल से मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मैंने बहुत मेहनत की है, मैं इस तरह की कोई भी गंदी चीज नहीं करना चाहती।'
राखी ने कहा मुझे झूठ पसंद नहीं:
इसके बाद राखी कहती हैं, 'मैं अपने पूरे परिवार को संभाल रही हूं इसलिए मुझे यह गंदी पब्लिसिटी बिल्कुल नहीं चाहिए। जो भी हुआ उसे भूल जाओ, लोग मुझे गालियां देते हैं और गंदा-गंदा बोलते हैं। मैंने यह सब बातें कभी नहीं की है। मैं बहुत सीधा-सादी और भगवान को मानने वाली लड़की हूं। मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं है, तुम्हारे चक्कर में आकर मैंने झूठ बोला है। राखी सावंत के इस वीडियो के बाद यूजर्स भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इसके साथ ही राखी सावंत के इस वीडियो को भी पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं।'
गौरतलब है कि हाल ही में राखी और दीपक ने एक प्रेस कॉन्फेंस आयोजित किया था। इसमें दीपक काफी अश्लील बातें की थी। यहां तक दीपक ने न्यूड वेडिंग तक की बात कह डाली थी।