Laal Singh Chaddha से पहले भी Aamir Khan ने किया है इन हॉलीवुड रीमेक्स में काम, बॉक्स ऑफिस पर हमेशा नहीं मिली सफलता
IIFA Awards के ग्रीन कार्पेट Rakhi Sawant के साथ हुआ Oops मूमेंटhttps://t.co/HQ6yGcnMiy
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 4, 2022
वायरल वीडियो में राखी सावंत का पैर मुड़ते हुए साफ नोटिस किया जा सकता है, जिसके चलते वो अपना बैलेंस खो बैठती हैं उसी वक्त उनके पास खड़े बॉयफ्रेंड आदिल उनके करीब आते हैं और उनको सहारा देते हैं, जिसके बाद राखी सावंत दोबारा अपनी हील्स को सीधा करते हैं. यूजर्स कमेंट्स कर बोल रहे हैं 'आदिल थे साथ इसलिए हील स्लिप हुई' तो कोई कह रहा है कि 'अगर आदिल नहीं होते तो कौन उठाता?'. इसके अलावा उनका एक और वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक बड़ी सी ट्रॉफी को उठाकर खुद को विनर बताती नजर आ रही हैं.
#RakhiSawant with boyfriend #Adilkhan During Green Carpet Of Iifa Rocks 2022 In Abu Dhabi❤️📷 @viralbhayani77 pic.twitter.com/hRR14Y2To4
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) June 3, 2022
वहीं अगर राखी सावंत के IIFA लुक के बारे में बात करें तो, ड्रामा क्वीन कहे जाने वाले राखी इवेंट में वेलवेट रेड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. साथ ही राखी ने अपने बालों को खुला रखा था और हाथ में अपना मोबाइल फोन पकड़े हुई थीं. साथ ही उन्होंने रेड लिपस्टिक कैरी की हुई थी और बोल्ड मेकअप में वो अच्छी लग रही थीं. बता दें कि मालूम हो कि IIFA अवॉर्ड्स में सितारों का मेला लगा रहा और टाइगर श्रॉफ, हनी सिंह और गुरु रंधावा जैसे सेलेब्रिटीज की परफॉर्मेंस काफी चर्चा में रहीं. साथ ही सभी स्टार्स के गेटअप्स को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं.