Laal Singh Chaddha से पहले भी Aamir Khan ने किया है इन हॉलीवुड रीमेक्स में काम, बॉक्स ऑफिस पर हमेशा नहीं मिली सफलता
Published: Jun 04, 2022 11:11:31 am
इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए सुर्खियों में हैं. ये एक बॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी आमिर कई हॉलीवुड की हिंदी रीमेक में काम कर चुके हैं.


Laal Singh Chaddha से पहले भी Aamir Khan ने किया है इन हॉलीवुड रीमेक्स में काम
आमिर खान (Aamir Khan) जल्द ही एक बार फिर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं. काफी लंबे समय से ही दोनों के फैंस इन फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद फिल्म के लिए फैंस की उत्सुक नजर आ रहे है. ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है. उनकी ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए फिलहाल आमिर और करीना प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. फैंस भी उनकी इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.