
Rakhi Sawant
बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में मशहूर हुई राखी सावंत ने राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' में अपनी जिंदगी के कई कड़वे अनुभवों को बयां किया है। अक्सर अपने बड़बोलेपन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने इस शो में बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी कई बातों से पर्दा उठाया है। राखी ने यह भी बताया कि आखिर उन्हें सर्जरी का सहारा क्यों लेना पड़ा था।
नीरू कहकर पुकारने पर भावुक हुईं राखी
राखी का कहना है कि निर्माताओं ने जब उन्हें काम देने से मना कर दिया, तब उन्हें अपने रंग रूप में सुधार लाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी। राखी जिनका असली नाम नीरू भेदा है, उन्होंने वीकेंड चैट शो 'जज्बात संगीत से नमकीन तक' के लिए एपिसोड की शूटिंग की। इस दौरान जब शो के होस्ट राजीव खंडेलवाल ने राखी को उनके असली नाम नीरू कहकर पुकारा तो वह बहुत भावुक हो गई।
परिवार था मनोरंजन क्ष़ेत्र में जाने के खिलाफ
राखी ने कहा, 'मेरे परिवार ने मुझे मनोरंजन उद्योग में जाने की इजाजत कभी नहीं दी और अगर वे मुझे नाचते देख लेते तो पीटकर लाल पीला कर देते। आखिरकार मैं जब मुंबई पहुंची, तो मैंने कई निर्माताओं के सामने नाचना और अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू किया, जिन्होंने मुझे बुरी नजर से भी देखा।'
डांस बार में डांस करने का बनाया था मन
इतना ही नहीं राखी ने यह भी कहा, 'मैंने सोचा कि ऐसे विचार शून्य लोगों के सामने नाचने के बजाय मैं डांस बार में डांस करूंगी। मैंने कई बार ठुकराए जाने का सामना किया और लुक व रंग-रूप सुधारने के लिए सर्जरी का सहारा लिया। सर्जरी रूम में मैं नीरु भेदा के रूप में गई थी, लेकिन वहां अपने बेहतर रंग-रूप के साथ राखी सावंत के रूप में निकली।' ‘जज्बात संगीन से नमकीन तक’ का प्रसारण जी टीवी पर होता है। बहरहाल, आज राखी सांवत अपनी अलग पहचान रखती हैं। राखी सावंत ने कई बड़े सितारे के साथ तो काम किया ही है जिनमें शाहरुख खान भी शामिल हैं, इसके अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी वह नजर आई हैं। राखी कई टीवी शोज का भी हिस्सा रही हैं।
Updated on:
31 May 2018 08:39 pm
Published on:
31 May 2018 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
