
Rakhi sawant says she offer rs35 prasad to god thats why she got adil khan Durrani
हाल ही में नाग पंचमी के मौके पर कपल स्पॉट हुआ। जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा उन्हें घेर लिया। दोनों बस खड़े ही हो रहे थे कि राखी ने आदिल का मजाक बनाते हुए कहा कि उन्होंने 35 रुपये का प्रसाद भगवान को चढ़ाया इसलिए ऐसा बॉयफ्रेंड मिला। ज्यादा पैसे का चढ़ाती तो और अच्छा मिलता। राखी ने कहा, ''और जब ये मिले तो में कहा कैसे मिले। जैसे प्रसाद चढ़ाया 35 रुपये तो वही मिलेगा ना... 200 रुपये, 400 रुपये, 1000 रुपये के चढ़ाती तो और अच्छे हो जाते।''
इस मौके पर ये भी पूछा गया कि राखी हाल ही में आदिल की फैमिली से मिली थीं तो क्या शादी की बात हुई। इस पर राखी ने कहा कि वो लोग शादी की बात करने नहीं बल्कि ऐसे ही घूमने फिरने आए थे। हालांकि राखी ने सोचा था कि शादी पर भी बातचीत होगी। फिर क्या था राखी ने मीडिया को कहा कि दिल्ली अभी दूर है।
इससे पहले राखी ने आदिल संग शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं।'
उन्होंने कहा कि आदिल की एक्स ने हमारी जिंदगी खराब कर दी है। वो आदिल को बार बार फोन करती है। वो आदिल को जान से मारने की धमकी देती है। वो मुझे भी फोन करती है। वो मुझे बताती है कि आदिल उससे अब भी प्यार करता है। इस बात को लेकर हमारा अक्सर झगड़ा हो जाता है।'
राखी ने ये भी कहा कि, हमारे रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मेरी वीडियो आदिल के परिवार को भेजते रहते हैं। मैं कॉमेडी करती हूं और छोटे कपड़े पहनती हूं. यह मेरी कमाई का जरिया है जो कि गलत है। मुझे अब शादी करनी है और मैं एक सुखी जीवन जीना चाहती हूं'।
Published on:
03 Aug 2022 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
