30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी ने अपनी मां की कसम खाकर कहा कि-‘उसका पति रितेश सच में है’

एक्ट्रेस और डांसर राखी सांवत अपनी शादी को लेकर काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुईं हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी मां की कसम खाते हुए अपनी शादी को लेकर एक बड़ी बात की है। जिसके बाद से राखी सावंत सुर्खियों में बनी हुई हैं।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 24, 2021

Rakhi Sawant Swear By Her Mother Battling Cancer For Her Husband Rites

Rakhi Sawant Swear By Her Mother Battling Cancer For Her Husband Rites

नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सांवत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी वह बायनों की वजह से चर्चा बंटोरती हैं, तो कभी अपने पति रितेश को लेकर सुर्खियों में छाईं रहती हैं। वहीं जब से राखी ने अपनी शादी का ऐलान किया है। तभी से वह सुर्खियों में बनी हुईं हैं। हालांकि अभी तक उनके पति कौन हैं और कहां हैं। इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है। लेकिन अक्सर राखी को हितेश का जिक्र करते हुए देखा गया है। वहीं अब राखी ने पति रितेश को लेकर एक बड़ी बात कही है। साथ ही इस बार उन्होंने अपनी मां को भी इस मामले में घसीट लिया है। जिसकी वजह से एक बार फिर से राखी सावंत सुर्खियों में आ गई हैं।

इंटरव्यू में शादी को लेकर कही बड़ी बात

जब से राखी सांवत ने अपनी शादी की बात बताई है। तभी से ऐसा मना जा रहा है कि राखी पब्लिसिटी पाने के लिए यह सब कर रही हैं। लेकिन हमेशा ही वह इस बात का दावा करती हैं कि वह शादीशुदा हैं और उनका पति भी है। हाल ही में रेडिया के इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने राखी से उनके पति रितेश के बारें में पूछा तो राखी ने अपनी मां की कसम खाते हुए कहा कि 'मेरी मॉम से बढ़कर मेरे लिए कोई नहीं है। मैं झूठ कभी नहीं बोलती हूं। मैं अपनी मां की कसम खाती हूं कि मेरे पति हैं, मैंने शादी की है, लेकिन वह भारत में नहीं हैं।'

राखी ने शादी को लेकर कही ये बात

राखी सांवत की शादी की खबर को काफी समय बीत गया है, लेकिन आज भी उनकी शादी की बात पर प्रश्न चिन्हा लगा हुआ है। राखी ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि 'वह यह बात नहीं जानती हैं कि इस वक्त रितेश और उनका रिश्ता किस रास्ते पर जा रहा है।' साथ ही राखी कहती हैं कि 'वह नहीं जानती हैं कि कौन से स्टेज पर हैं। शादी के स्टेज पर हैं या नहीं। अभी भी लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में वह नहीं जानती हैं कि वह अपने पति के साथ रहेंगी या नहीं। उनका तलाक होगा या नहीं। राखी बतातीं हैं कि क्योंकि रितेश कनाड़ा में हैं और वहां अभी वीजा शुरू नहीं हुआ है।'

रितेश संग रियलिटी शो करना चाहती हैं राखी

राखी बताती हैं कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उन्हें बहुत सारे रियलिटी शोज के ऑफर्स मिल रहे हैं, लेकिन वह चाहती हैं कि वह इस बार रियलिटी शोज अपने पति रितेश के साथ ही करें। साथ राखी कहती हैं कि वह बिल्कुल नहीं जानती हैं कि रितेश इस बात के लिए राजी होंगे या नहीं। राखी अपनी मां के ठीक होने का इंतजार कर रही हैं। उसके बाद वह पति संग आगे की प्लानिंग करेंगी।

सलमान खान ने कराया राखी की मां इलाज

राखी मां जया सावंत कैंसर से ग्रस्त हो गईं थींं। राखी की मां के इलाज के लिए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आगे आए थे। उन्होंने ही राखी की मां के ऑपरेशन के लिए डॉक्टर भेजे थे। वहीं अब राखी की मां का इलाज हो चुका है।ऑपेरशन होने के बाद राखी और उनकी मां ने हाथ जोड़कर सलमान और उनके भाई सोहेल खान को धन्यवाद कहा था। वहीं राखी की मां अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं।