
नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव हो गए हैं। लगभग सारे एक्टर्स लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर पर रहे, बाहर न निकलें। अब बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भी वीडियो के जरिए नागरिकों को घर पर ही रहने की गुजारिश की है। लेकिन उनका ये वीडियो बाकियों से थोड़ा अलग है। जी हां, रणदीप हरियाणवी भाषा में लोगों से अपील कर रहे हैं। जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
View this post on InstagramA post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
हरियाणा के लोगों से खास अपील
रणदीप ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Randeep Hooda Instagram) शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर हरियाणवी भाषा में कह रहे हैं कि 'हां भाई राम राम। ये वीडियो मैंने खासतौर पर हरियाणा वालों के लिए बनाई है। भाई, बहन, ताऊ और काका सभी घर पर ही रहो। ये प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू नहीं है, ये हमारी सबकी भलाई के लिए है। दुनिया में महामारी फैली हुई है।'
साथ ही रणदीप ने ये भी बताया कि घर पर बोर हो रहे हैं तो क्या करें। एक्टर ने कहा कि 'आप अपने नाती पोते को कहानी बताओ, राग बताओ या रागिनी बताओ। ऐसी चीजें बताओ कि तकनीक से पहले क्या हुआ करता था। हमारी कल्चर और सभ्यता क्या है। एक-दूसरे को ये बताने का ये 21 दिन का मौका है। बस घर से बाहर मत निकलो अगर निकलोगे तो हरियाणा पुलिस ने स्प्रे मारकर डंडे रख रखे हैं। लेकिन इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए। सब घर में रहो।'
View this post on InstagramDriving away from the sunset.. long day at work.. another sunrise ahead #radhe #goa #shooting
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
रणदीप का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही लोग उनकी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि रणदीप हुड्डा हरियाणा (Haryana) से ही ताल्लुक रखते हैं। यही वजह है कि उन्होंने इस वीडियो को उनके लिए बनाया है।
View this post on InstagramThat #fridaynight #friday #fridayfeeling #kick #loveyourself
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on
Published on:
28 Mar 2020 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
