
Randeep Hooda opens up on personal and professional life
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों पर विचार रखे और बताया कि वो किस तरह से इसे अप्रोच करते हैं। बॉलीवुड में जब आपका कोई गॉडफादर ना हो (No Godfather) तब किसी मंझे हुए कलाकार की राय लेना बहुत जरूरी हो जाता है। वो कलाकार जो आपका शुभचिंतक भी हो। स्टारकिड्स ज्यादातर अपने माता-पिता या रिश्तेदारों से राय ले लेते हैं। किस तरह की स्क्रिप्ट चुननी चाहिए, एक्टिंग से जुड़े टिप्स और भी कई अहम बातें। लेकिन एक आउटसाइडर के लिए ये राह थोड़ी मुश्किल भरी हो जाती है। रणदीप ने इसी मुश्किल राह को आसान करने का तरीका बताया है।
इंडिया टुडे के आयोजन में डिजिटल मंच पर कई बॉलीवुड सेलेब्स साथ आएं और अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखे। रणदीप हुड्डा ने बताया कि अपने फिल्मी करियर को लेकर किसकी राय लेते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पापा से मैं फीडबैक लेता रहता हूं और नसीरुद्दीन शाह सर की राय मेरे लिए मायने रखती (Randeep Hooda took advice from Naseeruddin Shah) है। इससे मुझे करियर में काफी मदद (Randeep Hooda career advice) मिलती है। इन दो लोगों के अलावा कौन क्या कहता है, क्या सोचता है मुझे फर्क नहीं पड़ता।
रणदीप ने इंडस्ट्री के माहौल से कैसे पॉजिटिव रहा जाए इस बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि आज के वक्त में आपको हर तरफ निगेटिविटी मिलेगी, लोग एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा रखते हैं। इससे दूर रहने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ सीखते रहना चाहिए या करते रहना चाहिए। मैं कुछ ना कुछ सीखता रहता हूं। फोटोग्राफी, राइडिंग, पर्यावरण को लेकर हमेशा कुछ नया सीखते रहें और पॉजिटिव रहें। लोगों का काम बोलना होता है वो बोलेंगे, आप उस बकवास पर ध्यान मत दो।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ (Mental Health) जैसे मुद्दे फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। रणदीप ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि फिजिकली और मेंटली हेल्दी (Randeep Hooda on Mental Health) रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप जितना हो सके उतना वॉक करो।
Published on:
25 Jul 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
