
Rani_Mukharji
बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के स्टारकिड्स अपने माता-पिता के स्टाडम के चलते काफी लाइमलाइट में रहते हैं। फिलहाल करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान और शाहिद कपूर की बेटी मिशा कपूर सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित स्टारकिड्स हैं। मिशा एक साल हो चुकी हैं और तैमूर आज एक साल के होने जा रहे हैं। इन दोनों की हर लेटेस्ट तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो जाती हैं। इन दिनों ये स्टारकिड्स इंटरनेट सेसेंशन बने हुए हैं। तैमूर तो जन्म के बाद से ही लाइमलाइट में रहे हैं। रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा चोपड़ा भी 2 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनका और उनके पति आदित्य चोपड़ा ने फैसला किया है कि उनकी बेटी आदिरा लाइमलाइट से दूर रहे और सामान्य जीवन जीए।
रानी ने अपनी आगामी फिल्म 'हिचकी' के ट्रेलर लांच कार्यक्रम में मंगलवार को बताया, 'यह निर्णय मैंने और मेरे पति ने मिलकर लिया है। मुझे लगता है मेरे पति बहुत ही एकांत प्रिय व्यक्ति होने की वजह से चाहते हैं कि आदिरा एक सामान्य जीवन व्यतीत करे।' उन्होंने कहा, 'अपने आसपास की परिस्थितियों को देखते हुए, हमें हमेशा यह चिंता रहेगी कि हमारी बच्ची क्या कर रही है? कैसे कर रही है? इसके लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत होगी'
रानी और आदित्य ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल, 2014 में इटली में शादी कर ली थी। रानी ने 9 दिसंबर, 2015 को बेटी आदिरा को जन्म दिया। यानी कि आदिरा 9 दिसंबर को पूरी 2 साल की हो चुकी हैं। फिल्म 'मर्दानी' के बाद एक बाद सुनहरे पर्दे पर फिल्म 'हिचकी' से उनकी वापसी हो रही है। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा द्वारा निर्देशित 'हिचकी' का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी। रानी 'हिचकी' को काफी एक्साइटेड हैं। क्योंकि बेटी आदिरा के जन्म के बाद ये उनकी कमबैक फिल्म है।
Published on:
20 Dec 2017 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
