27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच फिर नजर आया रणवीर सिंह का अतरंगी लुक, दीपिका ने किया ट्रोल

रणवीर (Ranveer Singh) ने शेयर की टाइगर (Tiger) के साथ एडिटेड फोटो रणवीर का अतरंगी लुक देख दीपिका (Deepika Padukone) ने किया ट्रोल (Troll) फैंस और सेलेब्स ले रहे रणवीर के मजे

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Apr 16, 2020

photo_2020-04-16_13-18-21.jpg

नई दिल्ली | कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और सभी अपने घर में रहकर ही काम कर रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स का काम घर से मुश्किल है तो वो कुछ क्रिएटिविटी करके फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिहं ने ऐसी ही कुछ कला दिखाई है जिसके लिए वो जाने भी जाते हैं। रणवीर के अतरंगी कपड़ों से तो हर कोई वाकिफ है जिसको लेकर वो ट्रोल भी होते रहते हैं। अब उन्होंने खुद ही एक मजेदार फोटो शेयर कर खुद को ट्रोलिंग का शिकार बना लिया है। रणवीर ने टाइगर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसे देख पत्नी दीपिका भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं।

View this post on Instagram

😆🤣😂

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने इसे एडिट किया है, टाइगर की साथ जो शख्स है उसकी जगह रणवीर ने अपनी अतरंगी फोटो लगा दी है। बाजीराव की ये फोटो देखने के बाद कई सेलेब्स इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा सबसे खास पत्नी दीपिका ने भी रणवीर की टांग खिंचाई कर दी। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- इसमें तुम्हें इतना फनी क्या लग रहा है? ऐसे तो तुम ज्यादातर दिन रहते हो!!! दीपिका ने इसके साथ हंसने वाले कुछ इमोजी भी बनाए हैं।

रणवीर सिंह की ये फोटो देख फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। अर्जुन कपूर से लेकर नोरा फतेही ने मजेदार कमेंट किए हैं। बता दें कि रणवीर अक्सर ही अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल होते रहते हैं। उनके कपड़ों के सेलेक्शन को लेकर हमेशा ही बातें होती रहती हैं। अब जब खाली टाइम है तो रणवीर ने घर बैठे ही ये कारनामा कर दिखाया है।