
ranveer-singh-purchased-sachin-tendulkar-wasim-akram-signed-bat
बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 83 में बिजी हैं। यह फिल्म 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के जीत के ऊपर आधारित है। मूवी में रणवीर पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इन दिनों 83 की पूरी स्टारकॉस्ट लंदन में है।
हाल में एक्टर ने पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, विवियन रिचर्ड और सचिन तेंदुलकर का साइन किया हुआ बैट खरीदा है। बताया जा रहा है कि रणवीर ने सचिन, वसीम और विवियन का साइन किया हुआ ये बैट 2000 पाउंड ( करीब 1.75 लाख रुपए) में खरीदा है।
दरअसल रणवीर लंदन में आयोजित सलाम क्रिकेट प्रोग्राम में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। इवेंट में यूनिसैफ की ओर से चैरिटी के लिए एक ऑक्शन का आयोजन हो रहा था जिसमें एक बैट पर सचिन, वसीम और विवियन ने साइन किया। जिसे रणवीर सिंह ने सबसे अधिक बोली लगाकर 2000 पाउंड में खरीद लिया।
Published on:
04 Jun 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
