
'Gully Boy' फेम रैपर 'MC Tod Fod' 24 की उम्र में निधन, Ranveer Singh-Sidhhant Chaturvedi का टूटा दिल, आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा 'RIP भाई'
धर्मेश मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स कम्युनिटी के जाने माने नामों में से एक थे। अपने गुजराती रैप के लिए एमसी तोड़फोड़ काफी ज्यादा मशहूर थे। रैपर MC TodFod अपने रैपिंग से लोगों की सोच के बारे में गाने बनाते थे। टीवी देखकर 'रैप कल्चर' के बारें में उन्होंने जाना और फिर इस पर रीसर्च करने के बाद धर्मेश और उनके साथियों ने अपना बैंड बनाया। कुछ साल पहले धर्मेश ने रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के साउंडट्रैक में से एक ट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी।
'स्वदेशी' बैंड के कूल एंड हिप-हॉप रैपर एम सी तोड़ फोड़ उर्फ धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। 'स्वदेसी' के लेबल आजादी रिकॉर्ड्स और मैनेजमेंट कंपनी 4/4 एंटरटेनमेंट ने यह दुखद जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि एमसी तोडफोड यानी धर्मेश परमार की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हालांकि उनकी मौत की वजह के बारें में उनके परिवार या बैंड की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
धर्मेश परमार के निधन की जानकारी देते हुए उनके बैंड स्वदेशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैं और इसी के साथ साथ अपने खास अंदाज में उन्होंने रैपर एमसी तोडफोड को श्रद्धांजलि भी दी हैं। दरअसल हाल ही में हुए ‘स्वदेशी मेला’ में एमसी तोड़फोड़ ने की हुई परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें यह श्रद्धांजलि दी गई हैं. यह परफॉर्मेन्स उनका आखरी परफॉर्मेंस साबित हुआ।
धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।
धर्मेश परमार के निधन की खबर से एक बार फिर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी धर्मेश के निधन की खबर सुन कर टूट गए हैं। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रैपर को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की आवाज डब कर बहुत पछताए थे आमिर खान, फोन करके मांगी थी माफी
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में रैपर एमसी टॉड कि तस्वीर शेयर की है जिन्होंने 'गली बॉय' के गाने 'इंडिया 91' गाने को अपनी आवाज दी थी। इस तस्वीर के साथ रणवीर ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी बनाया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी धर्मेश परमार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर दुख जताया है। इस बातचीत में दोनों एक दूसरे की म्यूजिक और परफॉर्मेंस के लिए तारीफ कर रहे थे। उन्होंने इसका स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा - 'RIP भाई', इसके साथ सिद्धांत ने टूटे दिल का इमोजी भी लगाया है।
इसके साथ ही जोया अख्तर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर धर्मेश परमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - "तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं केवल आभारी हो सकता हूं कि हमारे रास्ते पार हो गए। रेस्ट इन पीस Bantai♥️ #mctodfod @todfod_"
धर्मेश के बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी एक परफॉर्मेश को शेयर करते हुए ट्रिब्यूट दिया और लिखा - "ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आखिरी gig परफॉर्म किया। आपको वहां होना चाहिए था, लाइव म्यूजिक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए। तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जरिए जिंदा रहोगे।"
इसके साथ बैंड ने उनके एक गाने के लिरिक्स को भी पोस्ट में शेयर किया - "कभी सोचूं कहीं चले जाने की दूर...कोई ठिकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर... जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं... ऐसे जीना रहना... किया मैंने यहीं से शुरू - TodFod।" इसके साथ बैंड ने उनके अंतिम संस्कार की भी जानकारी दी जो की 21 मार्च यानी की सोमवार को हुआ था।
यह भी पढ़ें: Blackbuck Poaching Case में Salman Khan को बड़ी राहत, याचिकाओं पर अब होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
Published on:
22 Mar 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
