बॉलीवुड

क्यूं मिला रश्मिका मंदाना के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को 2 मिलियन लाइक्स….

साउथ फिल्म (South Film ) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्द ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

2 min read
Rashmika Mandanna

नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) में अपने अभिनय का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) जल्द ही आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) में कमाल दिखाने वाली है। फैंस को भी उनकी इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के साथ-साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस का दिल लूट लेती है।

अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की हैं, जो ब्लैक एंड व्हाइट है लेकिन काफी चर्चा में बनी हुई है।
रश्मिका मंदाना की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है ‘आपके सबसे ज्यादा ब्लैक एंड व्हाइट दिनों में भी थोड़ा सा स्पार्कल डालिए’।

एक्ट्रेस ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया है उसके कुछ देर बाद ही 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 25 हजार कमेंट आ चुके हैं। फैंस उनकी खूबसूरती के साथ-साथ कैप्शन की खूब तारीफ कर रहे हैं।

साउथ की फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली रश्मिका अब जल्द ही फिल्म ‘मिशन मजनू’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। रश्मिका मंदाना के लिए यह फिल्म बहुत खास है। क्योकि उन्हें भारत के उत्तरी भाग की संस्कृति के साथ ,भाषा, वंहा के लोगों से जुड़े रहने का मौका मिला है।

उन्होंने इस फिल्म का बारे में कहा है कि, ‘फिल्म ‘मिशन मजनू’ ने मुझे बहुत कुछ दिया है.. मैं अब इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहती। बता दें कि इस फिल्म में रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लीड रोल में हैं. इसके साथ ही वो अमिताभ बच्चन के साथ भी जल्द स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी।

Updated on:
01 Sept 2021 05:29 pm
Published on:
01 Sept 2021 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर