Raveena Tandon: रवीना टंडन ने 'टिप टिप बरसा' को शूट करते हुए हादसे का जिक्र किया है।
Raveena Tandon: साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' हिन्दी सिनेमा के सबसे हिट सॉन्ग में से एक है। इस गाने ने रवीना टंडन की शोहरत को भी रातोंरात बहुत बढ़ा दिया था। हालांकि इस गाने को शूट करते हुए रवीना बीमार हो गई थीं। जिसके चलते उनको 2 दिन तक बिस्तर पर रहना पड़ा था। रवीना टंडन ने एक टीवी डांस रियलिटी शो में 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे का खुलासा किया।
लेना पड़ा था टिटनस का इंजेक्शन
रवीना ने गाने की शूटिंग के बारे में याद करते हुए रवीना ने कहा, 'हम एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूटिंग कर रहे थे। मैं नंगे पैर डांस कर रही थी जिससे यहां पड़ी कीलें मुझे लग गईं। वहीं लगातार भीगने की वजह से भी मेरी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में मुझे टिटनेस का इंजेक्शन लेना पड़ा और दो दिन तक बेड पर रहना पड़ा।'
रवीना ने कहा कि स्क्रीन पर आप जो ग्लैमर देखते हैं, वह पर्दे के पीछे की अनकही कहानियों को छिपा देता है। रिहर्सल के दौरान चोट लगना आम बात है, फिर भी हम सभी उन्हें सहते हैं क्योंकि शो चलते रहना चाहिए। मुस्कान कभी कम नहीं होनी चाहिए।
एक बार फिर अक्षय के साथ नजर आएंगी रवीना
मोहरा में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। दोनों एक बार फिर 'वेलकम टू जंगल' में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी भी नजर आएंगे।