
three dev
मुंबई ब्यूरो। शाहरुख खान और विद्या बालन जैसे छोटे पर्दे से आए स्टार्स द्वारा बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने के बाद से टीवी के कलाकारों का फिल्मों में आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पुलकित सम्राट, सुरवीन चावला, जय भानुशाली जैसे कई नाम हैं, जो बड़े परदे पर अपनी पहचान बनाने में काफी हद तक सफल रह चुके हैं।
टीवी के चर्चित चेहरे करण सिंह ग्रोवर भी बिपाशा बासु के साथ "अलोन" में हीरो बनकर नजर आए और हाल ही में यशराज स्टूडियो में हुए "भिंडी बाजार" और "मुंबई मिरर" फेम निर्देशक अंकुश भट्ट और निर्माता चिंतन राना की फिल्म "3 देव" के मुहूर्त पर इस बात का खुलासा हुआ कि इस फिल्म के जरिए छोटे पर्दे के तेज उर्फ रवि दुबे भी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने को आतुर हैं।
यह फिल्म आज के दौर के ब्रह्मा, विष्णु और महेश पर आधारित है। फिल्म में तीन देवों के किरदार में "अलोन" फेम करन सिंह ग्रोवर, टीवी स्टार रवि दुबे और कुणाल रॉय कपूर नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में केके मेनन और टिस्का चोपड़ा स्पेशल किरदारों में हैं। फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद ने दिया है और इसके लेखक गालिब असद भोपाली हैं।
इस कॉमिडी फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से माउंट आबू में शुरू होगी। रवि अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बहुत अच्छी लगी और नरेशन के
वक्त उनकी अभिनेत्री पत्नी सरगुन मेहता भी उनके साथ मौजूद थी। उन्हें भी यह
स्क्रिप्ट बहुत जंची।
Published on:
22 Sept 2015 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
