29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो ‘गुड्डन..तुमसे ना हो पाएगा’ के एक्टर हुए घायल, दिवाली सीन शूट करते वक्त सेट पर हुआ हादसा

'गुड्डन..तुमसे ना हो पाएगा' के स्टार रेहान रॉय हाल में एक एक्शन सीन करते वक्त घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 12, 2018

Rehan roy wounded on set of Guddan Tumse Na Ho Payega

Rehan roy wounded on set of Guddan Tumse Na Ho Payega

जी टीवी के पॅापुलर शो 'गुड्डन..तुमसे ना हो पाएगा' के स्टार रेहान रॉय हाल में एक एक्शन सीन करते वक्त घायल हो गए। इतना ही नहीं वह दीयों के कारण जल भी गए।

दरअसल, दिवाली विशेष एपिसोड की शूटिंग के दौरान उन्हें एक एक्शन सीन शूट करना था। अब अपने किरदर में वास्तविकता लाने के लिए रेहान ने इलेक्ट्रिक लैंप के बजाय मिट्टी के दीयों का इस्तेमाल किया। लेकिन उस दीये के कारण रेहान जल गए।

जब इस पूरी घटना के बारे में रेहान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया, 'बतौर अभिनेता अच्छे दृश्य के लिए जोखिम लेना पड़ता है। सही दृश्य पाने के लिए मैंने निर्देशक और टीम से वास्तविक दिए के इस्तेमाल करने का आग्रह किया।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं ज्यादातर वास्तविक तरीके से दृश्यों को फिल्माना पसंद करता हूं और निश्चित रूप से सुरक्षा को ध्यान में रखता हूं। मैं उस खास दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हो गया, लेकिन उस दृश्य के अच्छे से फिल्माए जाने के लिए मुझे लगता है कि थोड़ा दर्द सहना उचित है।' बता दें शो में रेहान पुलिस कांस्टेबल पर्व की भूमिका निभा रहे हैं।







Story Loader