
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की ट्रेडिशनल लुक में एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें समाने आई हैं। 63 वर्षिय भानु रेखा गणेशन की खूबसूरती के चर्चे आज भी बरकरार है। रेखा बॉलीवुड की सभी हसीन एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में आज भी मात देती हैं।

इस दौरान वह लाइट क्रीम कलर के साथ सूट में नजर आईं साथ ही उनका श्रृंगार उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है।

एयरपोर्ट पर मौजूद सभी फैंस उनके लुक से काफी इंप्रेस भी हुए। वैसे रेखा ट्रेडिशनल के अलावा वेस्टर्न लुक में भी कई बार नजर आ चुकी हैं। वह कभी भी लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं।

रेखा का फैशन सेंस हिंदी सिनेमा जगत में बेहद फेमस है। कई एक्ट्रेस तो उन्हें कॉपी करती हुई भी नजर आती हैं। गौरतलब है कि रेखा को सिल्क साड़ियों से बहुत प्यार है।

रेखा काफी समय से फिल्मों से दूर थीं। लेकिन उन्हें देओल परिवार की तिगड़ी बॉबी देओल, धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्म 'यमला पगला दिवाना फिर से' में कैमियो करते देखा गया।