10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शादी के 11 महीने बाद ही रेखा के पति ने दुपट्टे से लगा ली थी फांसी, सुसाइड नोट में एक्ट्रेस के लिए लिखी थी ये बात

Rekha's Husband Mukesh Agarwal Suicide Note: सदाबाहर खूबसूरत अभिनेत्री रेखा आज भी यंग एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। बेहद ही कम उम्र में रेखा ने फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। हालांकि बचपन से ही रेखा ने अपनी जिंदगी में कई कड़ी परिस्थितियों का सामना किया है। रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन शादी के एक साल के बाद ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था।

2 min read
Google source verification
mukesh agarwal

mukesh agarwal

Rekha's Husband Mukesh Agarwal Suicide Note: रेखा ने अपनी जिंदगी में कई कड़ी परिस्थितियों का सामना किया है। छोटी सी ही उम्र में उन्होंने अपने घर की जिम्मेदारी अपने नन्हें से कंधों पर ले ली थी। महज 11 साल की उम्र में वह बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस एक तेलुगु फिल्म में दिखाई दीं, जिसका नाम रेंगुला रत्नम थी। बस यही से रेखा का सफर शुरू हो गया। रेखा जितनी अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहती थीं। उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रहती थी।

निजी जिंदगी में रेखा को वो खुशी नहीं मिल पाई जो वो चाहती थीं। रेखा ने साल 1990 में एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन शादी के एक साल के बाद ही मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था। जिसका जिम्मेदार रेखा को बताया गया। रेखा ने इस दौरान भी काफी कुछ झेला।

हसबैंड मुकेश अग्रवाल से रिश्ता भी उन दिनों मैगजीन और अखबार की सुर्खियों में रहा करता था। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड फ्रेंड बीना रमानी के जरिए हुई।

यह भी पढ़ें- मीका की मंगेतर को डेट कर रहे हैं शिव ठाकरे !

मुकेश की सादगी उन्हें जंच गई और मुंबई में रेखा के घर जाकर मुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ कर डाला था। रेखा ने शादी के लिए हां कर दी थी। दोनों ने जुहू के इस मंदिर में 15 अप्रैल 1990 को शादी की थी।

कहा जाता है कि रेखा के साथ शादी करने के बाद मुकेश परेशान रहने लगे थे। एक दिन उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे फांसी लगा ली। पुलिस का कहना था कि मुकेश ने रेखा के ही दुप्पटे से खुद को फांसी लगाई थी। मुकेश ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें लिखा था कि वह नहीं चाहते कि उनकी प्रॉपर्टी में से रेखा को कुछ भी मिले, वह सक्षम हैं और खुद कमा और खा सकती हैं।

आज भी रेखा के जीवन का एक राज है, जो है उनकी मांग का सिन्दूर। रेखा जब भी कहीं बाहर जाती हैं तो वो पूरे श्रृंगार के साथ-साथ अपनी मांग में सिन्दूर भी लगाती हैं।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chahar Choudhary पर फ्लैटमेट ने लगाया कपड़े चोरी का आरोप