
,,
नई दिल्ली। सलमान खान और ईद का तो काफी पुराना नाता है, वे ज्यादातर अपनी फिल्मों को ईद के दिन ही रिलीज करते हैं। अब ख़बर आ रही है कि वे ईद 2020 में भी अपनी एक फिल्म रिलीज करने वाले हैं। बताया जा रहा है ये एक कोरियन फिल्म की रिमेक है।
दरअसल, कुछ दिनें पहले एक ख़बर सामने आई थी कि सलमान खान जल्द ही साउथ कोरियन फिल्म Veteran में डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आ सकते हैं, हालांकि बाद में ये खबर गलत साबित हुई। लेकिन अब सलमान खान के फैंस के लिए एक ऐसी खबर आ रही है जो कि उन्हें उछलने पर मजबूर कर देगी। बता दें कि सलमान खान प्रभु देवा के साथ एक दूसरी कोरियन फिल्म का रिमेक बनाने जा रहे हैं, जिसका नाम The Outlaws है। ये फिल्म साल 2017 में आई थी। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी।
सूत्रों की मानें तो सलमान और प्रभु देवा इस फिल्म की रीमेक के ईद 2020 में रिलीज करेंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर किसी तरह का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन फिल्म तो बनना तय ही लग रहा है। बताते चलें सलमान इन दिनों दबंग 3 में व्यसथ है। इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। इसे इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज किया जाना है। हाल ही में सलमान ने इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया था।
Published on:
04 Oct 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
