
Bollywood famous best patriotic 10 dailogues for Republic Day 2021
नई दिल्ली | गणतंत्र दिवस (Republic Day) 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में पूरी तरह से सराबोर नजर आता है। देश के शहीदों को भी खूब याद किया जाता है। टीवी पर भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में देखने को मिलती हैं जिनमें देश के लिए जुनून देखने को मिले। बॉलीवुड की कई ऐसी देशभक्ति की फिल्में हैं जो ना सिर्फ अपनी कहानी की वजह से बल्कि शानदार डॉयलॉग्स के कारण लोगों को पसंद आई। आइए आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों में फेमस डॉयलॉग सुनाते हैं जो देश का रंग खूब सुनने को मिला।
Religion वाला कॉलम जो होता है उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं- बेबी
हमारा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था, ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा- गदर: एक प्रेम कथा
एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं- जय हो
तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे- मां तुझे सलाम
हमारे इतिहास में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कोई इनाम, कोई मेडल नहीं मिला। हम उनका नाम तक नहीं जानते। ना ही उन्हें पहचानते हैं। सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं- राजी
मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं और न ही दिखाई देते हैं, सिर्फ एक ही मुल्क का नाम सुनाई देता है इंडिया- चक दे इंडिया
तुम लोग यहां परिवार के साथ चैन से जियो...इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं- हॉलीडे
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं, हाथ उखाड़ना भी ... हम गांधी जी को पूजते हैं, चंद्र शेखर आजाद को भी- इंडियन
एक सच्चे देशभक्त को हम फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उसके दिल से देशभक्ति नहीं- जय हो
दूर से कॉमेंट्री देना आसान होता है, दूसरों को गाली देना और भी आसान होता है, अगर तुम्हें प्रॉब्लम है तो तुम बदलो देश को, ये तुम्हारा भी देश है- रंग दे बसंती
Published on:
25 Jan 2021 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
