
Sridevi
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लगभग तीन महीने हो गए हैं लेकिन अब भी इस मामले में एक आरोप सामने आ रहा है। यह आरोप एक पूर्व पुलिस आॅफिसर ने लगाया है। बता दें कि श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को दुबई के होटल में हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत बाथटब में डूबने की वजह से हुई थी। वहीं एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या की गई थी। यह दावा करने वाले व्यक्ति का नाम है वेद भूषण। वेद भूषण पूर्व पुलिस आॅफिसर हैं। उन्होंने दावा किया है कि अभिनेत्री की मौत जिस होटल में श्रीदेवी की मौत हुई वो दाऊद इब्राहिम का है। उन्होंने कहा कि दाऊद की यूएई में बहुत अच्छी पकड़ भी है। पहले श्रीदेवी की मौत के मामले में बोनी कपूर पर शक की सुई घूम रही थी लेकिन दुबई पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।
हादसा नहीं हत्या:
इस मामले में वेद भूषण का कहना है कि उन्होंने इस मामले में अपनी निजी जांच की है और वे इसे हादसा नहीं बल्कि हत्या मानते हैं। उनका कहना है कि उनकी निजी जांच में कुछ बातें सामने आई हैं। इनसे यह पता चलता है कि श्रीदेवी की मौत एक सोची समझी साजिश है। वेद भूषण उसी होटल में ठहरे, जहां श्रीदेवी की मौत हुई थी और वहां उन्होंने इस मामले की निजी जांच की। वेद भूषण ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ था।
बाथटब में डूबना लगभग असंभव:
वेद भूषण का दावा है कि श्रीदेवी की मौत को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वे अविश्वसनीय लग रही हैं। वेद भूषण का कहना है कि वे उसी होटल में ठहरे थे और जिस कमरे में श्रीदेवी ठहरी थीं उसके बाथटब में डूबना लगभग असंभव है। हालांकि उनकी जांच का कोई कानूनी आधार नहीं है।
दुबई पुलिस ने बरती लापरवाही:
पूर्व एसीपी वेद भूषण ने दावा किया है कि श्रीदेवी की मौत के बाद हुई जांच में दुबई पुलिस ने काफी लापरवाही बरती। उनका कहना है कि दुबई पुलिस जल्दबाजी में एक नतीजे पर पहुंच गई। साथ ही उनका कहना है कि श्रीदेवी बड़ी अदाकारा थीं उनकी मौत की जांच होनी चाहिए।
Published on:
23 May 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
