28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: पहले श्रीदेवी और अब शेफाली का निधन; कॉस्मेटिक सर्जरी कितनी खतरनाक; जानें सच

खुलासा: श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर एक्ट्रेस पायल घोष ने खुलासा किया है। उन्होंने एक ऐसा सच बताया है, जिससे हर कोई सकते में आ सकता है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 01, 2025

Sridevi- Shefali Jariwala

शेफाली जरीवाला और श्रीदेवी

खुलासा: श्रीदेवी को मरे हुए 7 साल बीत चुके हैं। लेकिन अभिनेत्री शेफाली जरीवाला के दुखद निधन के बाद एक्ट्रेस पायल घोष ने कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी का सच बताया।

श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए पायल ने बताया कि श्रीदेवी अपनी बढ़ती उम्र को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं। इसके लिए उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी।

श्रीदेवी खुद को भूखा रखती थीं …

पायल ने कहा, ''साल 2017 की बात है जब मैं उनसे ओशिवारा में एक क्लिनिक पर मिली थी। हमारी बातचीत बस दो मिनट की थी। मैं हमेशा उनकी खूबसूरती और अंदाज की प्रशंसक रही हूं, इसलिए मैंने उनसे उनकी खूबसूरती का राज पूछा। मुझे हैरानी हुई जब उन्होंने कहा कि वह उम्र बढ़ने के डर से कॉस्मेटिक सर्जरी कराती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वजन बनाए रखने और फिट दिखने के लिए वह खुद को भूखा रखती थीं।''

पायल घोष ने कहा, ''श्रीदेवी से उस बात के बाद उनका सोचने का तरीका बदल गया। उस बातचीत का मेरे जीवन पर बड़ा असर पड़ा। उसी वक्त मैंने अपने सभी स्किन ट्रीटमेंट्स को बंद करने का फैसला किया। मैं नहीं चाहती थी कि मेरी जिंदगी भी ऐसी हो।''

पायल ने बोटॉक्स और फिलर्स जैसे स्किन ट्रीटमेंट्स के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ''पहले श्रीदेवी जी ने ये किया था और अब शेफाली जरीवाला की मौत एक बहुत ही दुखद और चौंकाने वाला उदाहरण है कि कैसे एक्टर्स बोटॉक्स, फिलर्स और इस तरह के ट्रीटमेंट्स के चलते अपनी जिंदगी जल्दी गवां रहे हैं। यह दुखद और अफसोसजनक भी है। ये ट्रीटमेंट्स एक्टर्स की जान ले रहे हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं होता, है न? मैं सच में उम्मीद करती हूं कि एक्टर्स इन दुखद मौतों से सबक लें और ऐसे ट्रीटमेंट्स और दवाओं से दूर रहें।''

एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और खाली पेट दवाएं ली थीं शेफाली!

'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की रात हो गया था। खबरों के मुताबिक, शेफाली एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स और कई दूसरी दवाएं ले रही थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने ये दवाएं खाली पेट ले ली थीं। इसकी वजह से उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया, जिससे उन्हें कार्डियक अरेस्ट (दिल का दौरा) आया और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिंकी ने किसिंग सीन की बताई सच्चाई; सचिव जी के साथ अनसीन मोमेंट को लेकर खोले राज

Story Loader