रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी के बीच हुई चैट्स आई सामने क्या सुशांत को थी ड्रग्स की लत!
नई दिल्ली, सुशान्त सिंह राजपूत मामले में सीबीआई के इन्वेस्टीगेशन में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) के कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट की डिलीट हिस्ट्ररी को खंगालने पर सामने आया रिया और श्रुति मोदी के बीच व्हाट्सएप चैट। इस चैट में रिया (Rhea Chakraborty leaked WhatsApp Chats) ने श्रुति को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने मारिजुआना छोड़ने का वादा किया है। अब रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट के खुलासे से एक्टर की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस खुलासे के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)की मौत के मामले में ड्रग के रूप में नया एंगल सामने आया है। अब ड्रग्स को लेकर साजिश की ओर शक की सुई घूम रही है। दूसरी ओर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया के ड्रग्स से किसी भी तरह के संबंध होने का खंडन किया है।
आपको बतादें सीबीआई की जांच में रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच हुए चैट का एक व्हाट्सएप मैसेज सामने आया है। इस कथित चैट के सामने आने के बाद यह बात उजागर हुई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने मारिजुआना छोड़ने का वादा किया था। दूसरी ओर यह बात भी सामने आई है कि रिया सुशांत को मारिजुआना छोड़ने के लिए उससे जुड़ी दवाएं देने की कोशिश में थी। सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि व्हाट्सएप चैट के माध्यम से रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के बीच जो बातचीत हुई उसमें रिया ने उल्लेख किया था कि "सुशांत रो रहा था और उसने अपने दोस्त सिद्धू को छोड़कर जाने के लिए कहा।"
जो चैट सामने आए हैं उनमें लिखा है, 'मॉर्निंग में वह रो रहा था। उसने सिद्धू को घर जाने के लिए कहा। वह आज मदद और इलाज मांग रहा है। हम लोग उसकी देखरेख कर रहे हैं, उसे समय पर दवाएं दी जा रही हैं, लेकिन उसकी हैट में वह ठीक नहीं हो रहा है। उसे पूरी तरह से इसके इस्तेमाल को रोकना होगा, उसने कहा कि वह कल से इसे छोड़ दिया है।'
एक और लीक हुआ चैट जो कथित तौर पर जया साहा के द्वारा रिया चक्रवर्ती को भेजा गया था, इस चैट में लिखा था कि, 'चाय में 4 बूंद डालें उसे पीने दें l इसे किक करने के लिए 30 से 40 मिनट का समय दें।' दूसरी ओर रिया के वकील ने रिया पर लग रहे ड्रग के आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। रिया के वकील ने दावा किया कि 'रिया ने अपने जीवन में कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है। वह ब्लड टेस्ट के लिए हर वक़्त तैयार है।'