Rimi Sen Says Because Of Financial Issue She Started Working In films
नई दिल्ली। फिल्म 'हंगामा' और 'गोलमाल' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस रिमी सेन अपनी एक्टिंग और मासूमियत के चलते दर्शकों के बीच खूब फेमस हुई थीं। आज भी जब-जब फिल्म टीवी पर आती है। रिमी की एक्टिंग देख लोग ठहाके लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन काफी लंबे समय पहले ही यह मशहूर अदाकारा एक दम से गायब हो गई थीं। काफी लंबे समय तक रिमी टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखाई दीं। लेकिन हाल ही में रिमी का इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में रिमी ने उन तमाम गलतियों के बारें में बताया। जिसकी वजह से वह आज लाइम लाइट से दूर हो गईं।
आर्थिक तंगी के चलते आईं फिल्म इंडस्ट्री में
इंटरव्यू के दौरान रिमी सेन ने बताया कि वह काफी छोटी उम्र से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रही थीं। यह वजह थी कि उन्होंने बेहद ही छोटी सी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। रिमी बताती हैं कि बचपन में ही उन्हें पैसे कमाने का भूत सवार हो गया था। वह बस चाहती थीं कि वह पैसा कमाए।
पैसों के आगे नहीं दिखा स्टारडम और अटेंशन
रिमी बताती हैं कि वह पैसों के कमाने के पीछे इतनी पागल हो गई थीं कि उन्होंने कभी स्टारडम और लोगों के अंटेशन की कभी कोई परवाह तक नहीं की। यही नहीं रिमी खुद को पैसा बनाने वाली मशीन तक कहने लगी थीं। रिमी इस बात को भी मनाती हैं कि जब वह अपने फिल्मी करियर की ऊंचाई पर थी। तब उनका काम से ब्रेक लेने का फैसला बहुत गलत था। आज उन्हें महसूस होता है कि उन्हें कुछ और समय तक फिल्मों में रुकना चाहिए था।
आमिर खान संग की थी काम की शुरूआत
रिमी सेन के बारें में यह बात शायद बेहद ही कम लोग जानते होंगे कि उन्होंने सबसे पहले एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में काम किया था। जिसमें सुपरस्टार आमिर खान थे। जी हां, इस विज्ञापन में रिमी सेन और आमिर खान थे। जिसके बाद से ही रिमी को फिल्मों के ऑफर्स आना शुरू हो गए थे। रिमी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म हंगामा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Published on:
01 Apr 2021 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
