18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में गए थे Rishi Kapoor? पढ़िए दिलचस्प किस्सा

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर अपने करियर की शुरूआत करने वाले ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने दौर में कई हिट फिल्में कई लाजवाब किरदार निभाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि ऋषि कपूर एक बार लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में घुस गए थे और वहां मौजूद सभी लोगों उनको देखकर दंग रह गए थे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 13, 2022

rishi_kapoor_played_role_of_female_in_movie_rafoo_chakkar.jpg

आखिर क्यों लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में गए थे Rishi Kapoor?

अपनी पहली फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर अपनी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ तक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कई तरह के लाजवाब किरदार निभाए हैं. उनके अभिनय को दर्शकों के बीच बेहद सराहा गया है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी फिल्में, गाने और बहुत से किस्से लोगों के बीच उनकी यादों हमेशा जिंदा रखेंगे. आज हम आपको ऋषि कपूर के एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनने के बाद उनकी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.

ऋषि कपूर को आपने कई किरदारों में देखा होगा. आज हम आपको उनके फिमेल किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं. ऋषि कपूर को फिल्म 'रफू चक्कर' में एक लड़की का किरदार अदा करना था, लेकिन लड़की का किरदार निभाने में उनके पसीने छूट गए थे. इस दौरान उनका कई तरह की लड़कियों वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उस दौर में ऋषि कपूर को लड़की के किरदार में देखना कोई आम बात नहीं थी, लेकिन एक एक्टर होने के नाते उन्हें अपने रोल को जस्टिस देना था.

यह भी पढ़ें:'हम आपके हैं कौन' के रिलीज होते ही डायरेक्टर से फोन कर लोग पूछने लगे थे शादी की रस्में, सुपरहिट हुई थी सलमान-माधुरी की जोड़ी

ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में लड़की का किरदार निभाने के लिए हां कर दी. फिल्म 'रफू चक्कर' में लड़की का किरदार निभाया. उस दौरान फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी इसी दौरान ऋषि कपूर को वॉशरूम जाना था, लेकिन वे पूरी तरह से लड़की वाले गेटअप में थे. उन्होंने लड़की की तरह कपड़े पहने हुए थे. लड़की के गेटअप में वॉशरूम जाने में पहले वे थोड़ा हिचकिचा गए और ऐसे में वे लड़की के वॉशरूम में तो जा नहीं सकते थे.

इसलिए एक्टर को जेंट्स वॉशरूम में जाना पड़ा और जब ऋषि कपूर लड़की के रूप में जेंट्स वॉशरूम में गए तो वहां मौजूदा लोग उन्हें देख कर चौक गए और शर्म के मारे वहां से भाग निकले. वॉशरूम से निकलने के बाद वह लोग जब उस महिला को ढूंढ रहे थे, जो वॉशरूम में घुसी थी. अब वे महिला तो ऋषि कपूर थे ऐसे में उन लोगों को बाद में पता चला कि लड़की के गेटअप में नजर आई वह महिला एक्टर ऋषि कपूर थे.

यह भी पढ़ें: 'अगर किसी एक्ट्रेस से शादी करनी हुई को माधुरी से ही करेंगे', इस हद तक पहुंच गई थी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित लव स्टोरी


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग