
आखिर क्यों लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में गए थे Rishi Kapoor?
अपनी पहली फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर अपनी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ तक ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने कई तरह के लाजवाब किरदार निभाए हैं. उनके अभिनय को दर्शकों के बीच बेहद सराहा गया है. आज भले ही वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी फिल्में, गाने और बहुत से किस्से लोगों के बीच उनकी यादों हमेशा जिंदा रखेंगे. आज हम आपको ऋषि कपूर के एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको सुनने के बाद उनकी चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी.
ऋषि कपूर को आपने कई किरदारों में देखा होगा. आज हम आपको उनके फिमेल किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं. ऋषि कपूर को फिल्म 'रफू चक्कर' में एक लड़की का किरदार अदा करना था, लेकिन लड़की का किरदार निभाने में उनके पसीने छूट गए थे. इस दौरान उनका कई तरह की लड़कियों वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उस दौर में ऋषि कपूर को लड़की के किरदार में देखना कोई आम बात नहीं थी, लेकिन एक एक्टर होने के नाते उन्हें अपने रोल को जस्टिस देना था.
ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में लड़की का किरदार निभाने के लिए हां कर दी. फिल्म 'रफू चक्कर' में लड़की का किरदार निभाया. उस दौरान फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी इसी दौरान ऋषि कपूर को वॉशरूम जाना था, लेकिन वे पूरी तरह से लड़की वाले गेटअप में थे. उन्होंने लड़की की तरह कपड़े पहने हुए थे. लड़की के गेटअप में वॉशरूम जाने में पहले वे थोड़ा हिचकिचा गए और ऐसे में वे लड़की के वॉशरूम में तो जा नहीं सकते थे.
इसलिए एक्टर को जेंट्स वॉशरूम में जाना पड़ा और जब ऋषि कपूर लड़की के रूप में जेंट्स वॉशरूम में गए तो वहां मौजूदा लोग उन्हें देख कर चौक गए और शर्म के मारे वहां से भाग निकले. वॉशरूम से निकलने के बाद वह लोग जब उस महिला को ढूंढ रहे थे, जो वॉशरूम में घुसी थी. अब वे महिला तो ऋषि कपूर थे ऐसे में उन लोगों को बाद में पता चला कि लड़की के गेटअप में नजर आई वह महिला एक्टर ऋषि कपूर थे.
Published on:
13 Mar 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
