5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल होगें 20 लोग,सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ख्याल

ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा 2 बजे होगी शुरू अंतिम यात्रा में शामिल होगें 20 लोग

less than 1 minute read
Google source verification
rishi_kapoor_10.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता के अचानक हुए निधन से पूरा बॉलीवुड सदमें में है लेकिन लॉकडाउन के वजह से सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन करने नही पंहुच पा रहे है और सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख प्रगट कर रहे है।

67 साल की उम्र में ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां की जाने लगी है। ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे श्मशान ले जाया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइंस चंदनवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा। श्मशान घाट के चारों ओर पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनकी शवयात्रा में नियमों के मुताबिक 20 लोग ही सम्मलित हो सकेंगे। ऋषि कपूर के परिवार के लोगों ने भी जारी किए नियमों पालन करने लिए पूरा सहयोग दे रहे है। उनके दाह संस्कार की प्रक्रिया 2 बजे के बाद शुरू हो सकती है। बता दें ये वो श्मशान घाट है जहां शम्मी कपूर का भी अंतिम संस्कार किया गया था।

मौत को सामने खड़ी देख हसंते रहे ऋषि कपूर

बता दे कि ऋषि कपूर 2 साल ल्यूकेमिया जैसी खतरनाक बीमारी से संघर्ष कर रहे थे लेकिन आखिरी वक्त में भी उनका मुस्कुराता चेहरा हर वहां पर मौजूद हर शख्स के हंसाता रहा है। वो इन दिनों देश में आई कठिन आपदा से निपटने के लिए अपने फैंस को जागरूक भी करते रहे है। उन्होनें अपने आखिरी ट्वीट में कोरोना की जंग को लेकर ट्वीट भी किया था।