
Sushant Singh Rajput and YRF Contract
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(sushant death case) की मौत को आज हफ्तों बीत गए हैं लेकिन ये मुद्दा शांत होने की बजाय और गर्म होता जा रहा है कई बॉलीवुड एक्टर इस डर से सहमें हुए हैं कि कहीं लोगों के गुस्से की आग उनकी फिल्म को ना झुलसा दे। ऐसे में कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों पर अब नेपोटिज्म का आरोप लगने लगा है। सुशांत (riya chakravarthi statement on sushant death)की मौत के बाद बांद्रा पुलिस ने सुशांत की फ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पंछताछ की थी। रिया से लगभग नौ घंटे हुए सवालात में कई ऐसे जवाब भी मिले जो थोड़ी हैरान करने वाले हैं, जैसे रिया ने यशराज(Sushant Singh Rajput and YRF Contract) फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ी बात कही।
रिया चक्रवर्ती (riya chakravarthi statement on sushant death)का पुलिस के सामने जो बयान आया वह ये था कि सुशांत सिंह राजपूत ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में काम के लिए जो साइन किया था वह कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया था। रिया ने बताया कि सुशांत (Sushant Singh Rajput and YRF Contract)ने उन्हें भी अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बारे में बताया था। यह बयान थोड़ी अलग लग रहा है, जिससे बड़ा बदलाव हो सकता है। दरअसल पहले चर्चा यह थी कि कथित यशराज फिल्म्स(YRF ) ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म करने से मना किया था। लेकिन अब रिया के हालिया बयान से सब उल्टा हो गया है।
बता दें बीते गुरुवार को बांद्रा पुलिस ने सुशांत (sushant girlfriend rhea chakraborty) की फ्रेड रिया चक्रवर्ती और सुशांत की पीआर को हैंडल करने वाली राधिका निहलानी और पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी का भी स्टेटमेंट लिया था।आपको बतादें इस पूछताछ में पुलिस ने सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी को भी शामिल किया था।
कई लोगों पर दर्ज हुआ है केस
आपको बतादें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाली थी। उनकी मौत से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी और बॉलीवुड के कई नामीगिरामी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर, एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी पर सवाल उठे। यशराज फिल्म्स, करण जौहर, सलमान खान को भी लोगों ने निशाने पर लिया और उन पर भी लोगों ने केस दर्ज कराए। लेकिन पूरे देश को अभी भी सुशांत की मौत की असली वजह का इंतज़ार है। हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले की छानबीन में लगी है।
Updated on:
25 Jun 2020 05:43 pm
Published on:
25 Jun 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
