
rohit shetty ajay devgn
रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने साथ में एक से एक बेहतरीन सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। दोनों की 'गोलमाल' और 'सिंघम' फ्रेंचाइज दर्शकों बहुत आई हैं और इन सीरीज की अगली फिल्मों का इंतजार है। रोहित जल्द ही 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करना चाहते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित 'गोलमाल' सीरीज की अगली फिल्म पर जल्द काम शुरू करने का मना बना रहे है। रोहित का कहना है कि जैसे ही वह 'सूर्यवंशी' का काम खत्म करेंगे, उसके तुरंत बाद 'गोलमाल 5' का काम शुरू कर देंगे। यदि ऐसा है तो अजय देवगन एक बार फिर अपने कॉमिडी अवतार में फैन्स का एंटरटेनमेंट करते नजर आएंगे।
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। इस महामारी के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके कारण बॉलीवुड का कामकाज पूरी तरह ठप पडा है। लॉकडाउन के कारण कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई तो कईयों की रिलीज अटकी पड़ी है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार को हुआ है। अक्षय उन फिल्म स्टार्स में से हैं, जो पूरे साल काफी मेहनत करते हैं और कई फिल्में एक साथ शूट करते हैं। इस प्रकार उनको बहुत नुकसान भी हुआ है।
अक्षय इंडस्ट्री से सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से हैं। वो एक साल में कई फिल्में शूट करते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय की इस लॉकडाउन के कारण एक, दो नहीं बल्कि 7 फिल्में फंस गई है। जिसमें रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' शामिल है। यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज कैंसिल हो गई।
'लक्ष्मी बॉम्ब', 'बेल बॉटम', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे' और 'बच्चन पांडे' इन सब फिल्मों के अलावा अक्षय, एकता कपूर की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म भी करने वाले थे। ये साउथ की एक फिल्म का रीमेक बताई जा रही थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म पर काम भी शुरू नहीं हो सका।
Published on:
28 May 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
