
Rukhsar Rehman Success Story यह फोटो रुखसार रहमान के इंस्टाग्राम से ली गई है.
Rukhsar Rehman Success Story: रुखसार रहमान भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन उनकी सफलता की कहानी जितनी चमकदार दिखती है, उतनी ही संघर्षों भरी भी रही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि रुखसार की शादी उम्र में हो गई थी, महज 19 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने एक बेटी को जन्म दिया। लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया जब रुखसार को अपनी आठ महीने की बेटी को लेकर घर से भागना पड़ा था।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कम उम्र में तलाक लेने पर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया, लेकिन हालात ऐसे थे कि उनके पास कोई और रास्ता नहीं बचा था। मुझ पर बहुत दबाव था।
एक्ट्रेस ने कहा, “एक रात मैंने जितना हो सका, उतना सामान समेटा और निकल पड़ी। तब मेरी बेटी सिर्फ 8 महीने की थी। रास्ते भर मैं खुद से पूछती रही, 'क्या मैं सही फैसला ले रही हूं?' लेकिन दिल से मुझे यकीन था कि मैंने हर मुमकिन कोशिश कर ली थी।”
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस का शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से नाता टूट गया था, वह लाइफ में कुछ और करना चाहती थीं। वह अक्सर अपने करियर और अपनी बेटी के बारे में सोचती रहती थीं।
बता दें अभिनेत्री की बेटी का नाम ऐशा अहमद, जो अब खुद एक अभिनेत्री हैं।
मुंबई में दोबारा करियर शुरू करना आसान नहीं था। लेकिन रुखसार ने हार नहीं मानी। उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से फिर से इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया। रुखसार ने 'पीके', 'लव गेम्स' जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
रुखसार रहमान की कहानी उन महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है, जिन्होंने जीवन में अपने सपनों को किसी कारणवश रोक दिया। उन्होंने दिखाया कि अगर हौसला हो, तो किसी भी मोड़ से दोबारा शुरुआत की जा सकती है और दूसरी पारी भी उतनी ही कामयाब हो सकती है।
Published on:
18 May 2025 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
