
saaho
बाहुबली फेम साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas ) जल्द ही फिल्म 'साहो' ( Saaho ) में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके अपोजिट एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) नजर आएंगी। सुजीत द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए मेकर्स ने प्रभास-श्रद्धा कपूर को 'साहो' में काम करने के लिए भारी भरकम फीस दी है।
मेकर्स ने सुपरस्टार प्रभास को 100 करोड़ रुपये दिए है वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए 7 करोड़ रुपये लिए है। 100 करोड़ लेने के साथ ही प्रभास रजनीकांत, सलमान खान और शाहरुख खान की हाईएस्ट पेड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि न सिर्फ फीस बल्कि प्रभास साहो' के प्री-रिलीज बिजनेस में भी 50 फीसदी हिस्से के भागीदार है। हालांकि इस खबर को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकरी मेकर्स ने नहीं दी है।
श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में काम करने के साथ हाईएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। श्रद्धा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तों वह 'साहो' के बाद 'छिछोरे’, 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
Published on:
06 Aug 2019 01:32 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
